आप सांसद संजय सिंह की हरियाणा के गन्नौर में बैठक, बीजेपी पर बोला हमला
सोनीपत। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गन्नौर में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणबीर छिक्कारा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान सेल हरियाणा के कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक की और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए प्रयास किया.
सोनीपत। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गन्नौर में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणबीर छिक्कारा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान सेल हरियाणा के कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक की और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए प्रयास किया.
बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होगा और इंडिया गठबंधन की जीत होगी. लोगों ने मन बना लिया है कि महंगाई और भ्रष्टाचार वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवाओं को हर माह एक हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और महिलाओं को एक लाख रुपए हर साल दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का गठन होगा. इस मौके पर आप के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.