दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, अब...
आम लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम(DMRC) ने अमेजन पे(Amazon Pay) के साथ साझेदारी की घोषणा की है. जिसके बाद यात्री अब अमेजन पे की मदद से भी अपने मोबाइल फोन पर क्यूआर टिकट ले सकते हैं.
इस अवसर पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा कि क्यूआर टिकट के लिए अमेजन पे के साथ पार्टनरशिप करने से अब यात्रियों का सफर ज्यादा कुशल और सुविधाजनक हो जाएगा. वहीं अमेजन पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने कहा कि हम अमेजन पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, ये पहल लाखों लोगों के आवागमन को आसान बनाएगी. इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़े-
इस सुविधा के बाद कागजों की बर्बादी में कमी आएगी और हमारे वातावरण-अनुकूल कोशिशों को भी समर्थन मिलेगा.
टिकट बुक करने का तरीका