Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

झंझारपुर में गरजे गृहमंत्री अमित शाह,बोले- ‘इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे’

बिहार के झंझापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की.

झंझारपुर में गरजे गृहमंत्री अमित शाह,बोले- ‘इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे’

बिहार के झंझापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की. 

बिहार के झंझारपुर से रामप्रीत जेडीयू प्रत्याशी हैं. सोमवार को इनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इंडी अलायंस की सरकार आई, तो इन्होने कहा था कि हम प्रधानमंत्री पद  बांट देंगे। एक साल शरद पवार बनेंगे, एक साल लालू बनेंगे, एक साल ममता बनेंगी। और कुछ बचा तो राहुल बाबा बनेंगे। देश इस तरह चल सकता है क्या? अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को रोकने का कम कांग्रेस ने किया. नहीं तो कई सालों पहले आरक्षण मिल जाता. पिछड़े वर्ग की अगर कोई घोर विरोधी पार्टी है, तो वो कांग्रेस है. लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा वह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ओबीसी विरोधी कांग्रेस की गोदी में बैठ गए हैं. अमित शाह ने कहा कि यूपीए के 10 साल में आए दिन बम धमाके, तुष्टिकरण की राजनीति होती थी. पुरी, पुलवामा में बम धमाका हुआ. लेकिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकवाद का सफाया कर दिया. शाह ने कहा कि विपक्ष 70 साल तक राम मंदिर के मामले को लटकाते रहे, मोदी जी ने 5 साल में केस भी जीता, मंदिर भी बना और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम भी हो गया, पूरे विपक्ष को निमंत्रण भेजा, मगर वो तुष्टिकरण की राजनीति के चलते अयोध्या नहीं गए. देशभर की माताएं-बहनें इंडी अलांयस से नाराज हैं.