Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

नोएडा को ऐसे ही फूड हब नहीं कहते, इस सेक्टर में ही मिल जाता सब कुछ

देशभर में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे तो इस बात पर आपको तर्क पर तर्क देंगे कि देश का सबसे बेस्ट फूड हब तो दिल्ली और दिल्ली से सटा हुआ नोएडा है। यहां हर होने में अपना स्वाद, अपना स्पेशल टच लिए कोई न कोई फूड प्वाइंट है। ऐसा तो आपके कई बात सुन रखा होगा। लेकिन आज हम आपको इस डेडीकेटेड प्वाइंट की खूबियों के बारे में बताते हैं। हम बात कर रहे हैं सेक्टर 27 के बारे में....

नोएडा को ऐसे ही फूड हब नहीं कहते, इस सेक्टर में ही मिल जाता सब कुछ
Noida food hub

देशभर में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे तो इस बात पर आपको तर्क पर तर्क देंगे कि देश का सबसे बेस्ट फूड हब तो दिल्ली और दिल्ली से सटा हुआ नोएडा है। यहां हर होने में अपना स्वाद, अपना स्पेशल टच लिए कोई न कोई फूड प्वाइंट है। ऐसा तो आपके कई बात सुन रखा होगा। लेकिन आज हम आपको इस डेडीकेटेड प्वाइंट की खूबियों के बारे में बताते हैं। हम बात कर रहे हैं सेक्टर 27 के बारे में। जोकि अच्छाखासा पॉश एरिया है, आसपास कई सारे पीजी हैं। इस एरिया में एक  मार्केट लगती है, जिसे अंजलि के नाम से जाना जाता है। 

डेक्कन कॉफी

चाय और कॉफी पीने के शौकीन आपको हर जगह मिल जायेगे। तो चाय और कॉफी की शॉप भी कई जगह मिलेंगी। लेकिन जिसे ऑथेंटिक फिल्टर कॉफी के मजे लेने हो, उसे कुछ पार्टीकुलर जगह ही मिल सकती हैं। सेक्टर-27 के अंजलि मार्केट में 'डेक्कन कॉफी' करके एक छोटा कैफे है।को आपको बढ़िया फिल्टर कॉफी देता है। सबसे दिलचस्प बात है कि यहां पर साउथ इंडियन स्नैक्स भी मिलता है। इसी के साथ हेल्थ पर ध्यान देने वाले लोग चीनी के अलावा गुड़ की चाय या कॉफी भी पी सकते है। साथ ही फ्रेश सैंडविच, बर्गर और पास्ता का ऑप्शन में मौजूद हैं। 

वड़ा पाव और म्यूजिकल नाइट

आजकल तो अलग अलग तरह के कॉम्बिनेशन ट्राई करने का समय चल रहा है। तो यहां भी आपको एक डिफरेंट स्टाइल कॉम्बिनेशन ट्राई करने को मिलेगा। मार्केट में 'मिस्टर चाय सिंह' नाम से एक कैफे है, जहां अलग ही रौनक होती है। फेयरी लाइट से उन्होंने अपने स्पेस को सजाया है। छोटे स्पीकर पर गाने लगे रहते हैं और कई बार तो गिटार और सिंगिंग सीख रहे लोग भी यहां शोकेस के लिए आते  हैं। 

खाओ जी खाओ

खाओ जी खाओ एक रेस्तरां का नाम है, जहां पर इंडियन से लेकर चाइनीज फूड ऑप्शन मिलेंगे। पेट भरने के लिए अच्छा भोजन तलाश रहे हैं, तो इस रेस्तरां कम कैफे में आपको जरूर शिरकत करनी चाहिए। बगल में ही जूस सेंटर भी है, तो आपको खाने के पहले या बाद में जूस ऑप्शन भी मिल जाता है। वैसे खाओ जी खाओ में भी आपको 10 तरह के बेवरेज का ऑप्शन मिलता है।

बेस्ट बर्गर के लिए टॉप बर्गर एक्सप्रेस

टॉप बर्गर एक्सप्रेस युवाओं का फेवरेट स्पॉट है, यहां का बर्गर, सैंडविच और रेड सॉस पास्ता लगी फेमस है। इस कैफे मार्केट में एंट्री करते ही इनके कूलर्स से लेकर खाने की तमाम चीजें डिसेंट रेट पर डिसेंट स्वाद के साथ मिलेंगी। टॉप बर्गर एक्सप्रेस कोल्ड कॉफी और चीज कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच भी काफी फेमस है।

इंदिरा मार्केट

घूमने की जगह पर मार्केट जो तो इसका मजा दोगुना हो जाता है। दूसरी तरफ इंदिरा मार्केट है, जो एक कपड़े की मार्केट है। यह मार्केट आगे चलकर अट्टा मार्केट से जुड़ती है। अट्टा और इंदिरा मार्केट एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यहां भी खाने-पीने के कई जॉइंट्स आपको दिखेंगें। अंजलि मार्केट में खाने-पीने की शॉप के अलावा लिकर शॉप, स्टेशनरी से लेकर गिफ्ट शॉप और मोमोज और गोलगप्पे के ठेले भी मिल जायेंगे।