Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी की दहाड़, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी तीन चुनौती

गुजरात, पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर है. इस दौरान गुरूवार को पीएम ने गुजरात आणंद में चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं. पाकिस्तान में भी कांग्रेस के लिए दुआ हो रही है.

गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी की दहाड़, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी तीन चुनौती

लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना हैं. जिस पर सभी देशवासियों की निगाहें है. तीसरे चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियों जोर शोर से लगी हैं. इस कड़ी में गुरूवार को पीएम मोदी ने गुजरात के आणंद में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस के समय में देश में दो संविधान चलते थे, दो झंडे चलते थे. मैंने कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर सरदार साहब के सपने को पूरा किया.

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनते हुए कहा पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है. जिसके हाथ में कभी बम गोला था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी. और मोदी की मजबूत सरकार डोजियर में टाइम खराब नहीं करती. ये सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है. प्रधानमंत्री ने कहा, यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. आपको पता होगा कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही है. देश में पाकिस्तान को मजबूत सरकार नहीं चाहिए, कमजोर सरकार चाहिए जो उसको डोजियर दे सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टों पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की झलक है. कांग्रेस की सरकार पहले रिमोट कंट्रोल से चलती थी. जब से मोदी गरीबों को पूजने लगा तब से गरीबों ने कांग्रेस के चरित्र को जान लिया और कांग्रेस छोड़ दिया. मोदी गरीब को घर देता है. सिर्फ पक्के मकान नहीं देता, सपनों को नई उड़ान देता है. पीएम ने कहा कि सदियों के बाद गरीब अपना ठिकाना पाया है.

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को दी तीन चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को तीन चुनौतियां दी है. पीएम ने कहा कि मेरी पहली चुनौती है कि कांग्रेस लिखित में दे कि वो भारत के संविधान को नहीं बदलेगी. दूसरे चुनौती है कि कांग्रेस एससी, एसटी और औबीसी को मिलने वाले आरक्षण में कटोती करके एक विशेष समुदाय को नहीं देगी. तीसरी चुनौती है कि कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार या जहां उनके सहयोगियों की सरकार है वहां वह वोट बैंक की राजनीति नहीं करेंगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जबतक मोदी है तब तक  एससी, एसटी और औबीसी आरक्षण को धर्म के नाम पर बंटने नहीं देगा.