Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कहां गायब हो गए केजरीवाल के 'अपने' ? केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से 7 सांसद गायब...

आम आदमी पार्टी अपने गठन के बाद से सबसे बुरे दौर से गुजर रही है... इस लिहाज से की जो टॉप लीडर सीप है वो सालाखों के पीछे है... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी संकट में घिरती नजर आ रही है... उसके करीब 7 सांसद दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान गायब रहे... 10 में से सिर्फ 3 सांसद पार्टी के लिए आवाज उठाते दिख रहे हैं... लोकसभा में AAP के इलकौते सांसद सुशील कुमार रिंकू ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था... हाल में जमानत पर बाहर आए संजय सिंह से जब इसके बारे में पूछ गया तो उन्होंने ने कहा, 'पार्टी इस विषय पर चर्चा करेगी'

कहां गायब हो गए केजरीवाल के 'अपने' ? केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से 7 सांसद गायब...

आम आदमी पार्टी अपने गठन के बाद से सबसे बुरे दौर से गुजर रही है... इस लिहाज से की जो टॉप लीडर सीप है वो सालाखों के पीछे है... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी संकट में घिरती नजर आ रही है... उसके करीब 7 सांसद दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान गायब रहे... 10 में से सिर्फ 3 सांसद पार्टी के लिए आवाज उठाते दिख रहे हैं... लोकसभा में AAP के इलकौते सांसद सुशील कुमार रिंकू ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था... हाल में जमानत पर बाहर आए संजय सिंह से जब इसके बारे में पूछ गया तो उन्होंने ने कहा, 'पार्टी इस विषय पर चर्चा करेगी'

आम आदमी पार्टी इस वक्त अपने सबसे मुश्किल दौर में है... सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद भी वैसी स्थिति नहीं थी तो आज है... एक ओर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तो दूसरी ओर लोकसभा चुनाव... सवाल यह भी है कि आखिर कब तक जेल से ही अरविंद केजरीवाल सरकार चलाएंगे... इन सबके बीच पार्टी के कुछ नेता साथ छोड़कर धीरे-धीरे जा रहे हैं तो वहीं कुछ साथ होते हुए भी दिखाई नहीं दे रहे हैं... इसको लेकर विपक्ष तो सवाल खड़े कर ही रहा है साथ ही साथ पार्टी के भीतर भी लोगों ने इसकी चर्चा शुरू कर दी है... सवाल है कि पार्टी के मुश्किल वक्त में आखिर अरविंद केजरीवाल के करीबी कहां चले गए...सवाल सबसे अधिक राघव चड्ढा को लेकर पूछे जा रहे हैं... सिर्फ राघव चड्ढा ही नहीं स्वाति मालीवाल और हरभजन सिंह की चुप्पी को लेकर भी सवाल हैं...

दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन आपको बता दे की ईडी ने केजरीवाल को घोटाले का सरगना कहा था... अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है... हालत ये हो रही है कि किसी न किसी बहाने से पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से किनारा कर रहे हैं... केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इससे उसके ही 7 सांसद गायब रहे...

आम आदमी पार्टी के कुल 10 सांसदों में से केवल 3 सांसद ही पार्टी के साथ नजर आए थे... वहीं जो सांसद पार्टी के विरोध प्रदर्शनों से नदारद रहे उनमें राघव चड्ढा, स्वाती मालिवाल, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, अशोक कुमार मित्तल, संजीव अरोड़ा, बलवीर सिंह सीचेवाल, बिक्रमजीत सिंह साहनी शामिल हैं... जहां राघव चड्ढा आंखों का ऑपरेशन कराने की बात कहकर लंदन में बैठे हैं, वहीं स्वाती मालीवाल अमेरिका चली गई हैं... उनका कहना है कि उनकी बहन का इलाज चल रहा है इसलिए उनका अपनी बहन के साथ रहना आवश्यक है... AAP राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शांत बैठे हुए हैं, न तो वह पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होते हैं और न ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं... भज्जी के सोशल मीडिया पोस्ट केवल क्रिकेट को लेकर होते हैं...

राघव  के साथ ही स्वाति मालीवाल पर उठे सवाल
राघव चड्ढा के साथ ही पार्टी की एक और सांसद स्वाति मालीवाल की गैरमौजूदगी को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं... राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल जिन्हें पार्टी ने इसी साल प्रमोशन दिया वह भी इस वक्त नजर नहीं आ रही हैं... राघव चड्ढा की अनुपस्थिति की अटकलों के बाद बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल भी 'डूबते जहाज को छोड़कर' अमेरिका भाग गई हैं... हालांकि उनकी ओर से इसका जवाब भी आया है... राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख ने कहा कि वह अपनी बहन का इलाज खत्म होने के तुरंत बाद आएंगी... स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह लंबे समय से केजरीवाल के साथ काम कर रही हैं और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहेंगी... स्वाति मालीवाल ने कहा है कि मेरी बहन कई सालों से अमेरिका में रह रही है वह बीमार है... मैं जल्द वापस आ रही हूं... पार्टी नेता की ओर से भले ही यह कहा जा रहा है लेकिन इसको लेकर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं... अरविंद केजरीवाल को जेल गए कई दिन हो गए और लोकसभा चुनाव हैं ऐसे में पार्टी को उनकी दिल्ली में ज्यादा जरूरत है...

आखिर चुप क्यों है हरभजन सिंह
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह पंजाब से राज्यसभा सांसद बनने के बाद से शायद ही आम आदमी पार्टी की गतिविधियों में कभी भाग लिया हो... केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी उनकी ओर से खुलकर कुछ नहीं बोला गया है वह चुप हैं... उनके अधिकांश हालिया पोस्ट आईपीएल के बारे में हैं... 24 मार्च को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान को उनकी बेटी के जन्म पर बधाई दी थी... हालांकि इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया... इन तीनों ही नेताओं के अलावा पार्टी के कुछ और दूसरे राज्यसभा सांसद भी हैं जो इस वक्त इस पूरे मुद्दे पर खामोश नजर आ रहे हैं... यही वजह है कि सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं पार्टी के भीतर भी इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं...

संजय सिंह को जमानत दिए जाने से पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी ने उनके एक करीबी के जरिए उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था... आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी की योजना दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की है और जल्द ही आम आदमी पार्टी के चार और नेता गिरफ्तार हो सकते हैं... इन चार नेताओं में आतिशी ने राघव चड्ढा का भी नाम दिया था... इसके अलावा उन्होंने खुद के अलावा सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक का भी नाम लिया था... इस बीच मंगलवार को संजय सिंह को जमानत दी गई, जिस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दीं... राघव चड्ढा ने भी कहा कि आज आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए भावुक दिन है... संजय सिंह हमारे शेर की रिहाई हो गई है... इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... लेकिन सवाल अभी भी ये है कि क्या इस ट्वीट से राघव चड्ढा को लेकर जताए जा रहे अंदेशों पर विराम लगेगा...