Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

PM Modi से क्यों खौफ खाते हैं पाकिस्तानी नेता? कर रहे राहुल गांधी की जीत की ‘दुआ’

पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि हम भारत की राजनीति में कोई दखल नहीं दे रहे, लेकिन बस सही बात का समर्थन कर रहे हैं। भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आना चाहिए, मोदी को रोकना जरूरी है, इसके अलावा कोई भी आए, हम उसे समर्थन करेंगे। राहुल जी पाकिस्तान से शांति की बात करते हैं, लोगों को उनको वोट देना चाहिए।

PM Modi से क्यों खौफ खाते हैं पाकिस्तानी नेता? कर रहे राहुल गांधी की जीत की ‘दुआ’
मोदी से क्यों खौफ खाते हैं पाकिस्तानी नेता? कर रहे राहुल गांधी की जीत की ‘दुआ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर, पंसदीदा नेता और संपर्क साधने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते हैं। बीते दिनों पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भारतीय नेताओं से, ये आग्रह किया था कि भारत के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को बीच में न घसीटा जाए।

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बताया था कि भारतीय नेता चुनावी कारणों से भारत के लोकलुभावन सार्वजनिक विमर्श में पाकिस्तान को घसीटने की अपनी प्रवृत्ति बंद करें। बुधवार को पाक के नेता और इमरान के करीबी फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के एक वीडियो को सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया और लिखा, ‘राहुल ऑन फायर।’ जिसपर बीजेपी के नेताओं ने रिएक्शन दिया कि शहजाद पूनावाला ने कहा कि लगता है राहुल का पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का इरादा है।

मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि ‘हम भारत की राजनीति में कोई दखल नहीं दे रहे, लेकिन बस सही बात का समर्थन कर रहे हैं। भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आना चाहिए, मोदी को रोकना जरूरी है, इसके अलावा कोई भी आए, हम उसे समर्थन करेंगे। राहुल जी पाकिस्तान से शांति की बात करते हैं, लोगों को उनको वोट देना चाहिए।’

मोदी जी की सोच से लगता है डर

आगे कि बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू कट्टरपंथ की बात होती है, जिससे मुस्लिम कट्टरपंथी पैदा होते हैं। पाकिस्तान के साथ शांति ही हल है, जंग से हल नहीं निकलेगा। ये लीडरशिप नफरत की राजनीति करती है इसलिए मोदी की सोच से डरना ही चाहिए। राहुल गांधी पाकिस्तान से अगर शांति चाहते हैं तो क्या गलत है, लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए।