Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो देखने पहुंचे दिलजीत का कॉन्सर्ट, 'पंजाबी आ गए ओये' कहकर दिया पोज, सिंगर ने बनाया रिकॉर्ड

Canadian PM Surprise Visit to Diljit's Concert: कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते आए। वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ 'पंजाबी आ गए ओये' बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं।

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो देखने पहुंचे दिलजीत का कॉन्सर्ट, 'पंजाबी आ गए ओये' कहकर दिया पोज, सिंगर ने बनाया रिकॉर्ड
Canadian PM Justin Trudeau Surprise Visit to Diljit's Concert

Canadian PM Surprise Visit to Diljit's Concert: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ उन चुनिंदा कलाकारों में हैं, जिन्हें सिर्फ देश के अंदर ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब प्यार मिलता है। ये साल दिलजीत के लिए काफी रहा है, डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ दिलजीत की फिल्म 'चमकीला' को काफी तारीफें मिली, तो दूसरी तरफ 'क्रू' में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल हुई। उधर विदेशों में उनके म्यूजिक टूर का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी कड़ी में कनाडा के प्राइम मिनिस्टर ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट की।

कनाडा के पीएम पहुंचे दिलजीत के कॉन्सर्ट में

कनाडा में परफॉर्म कर रहे दिलजीत के शो पर खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जा पहुंचे। दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए। येलो कलर की शर्ट और रेड पगड़ी पहने दिलजीत, ट्रूडो से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। ट्रूडो ने तस्वीर के साथ लिखा, 'दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है- जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारी सुपर पावर है।'

 ये भी पढ़े

दिलजीत ने अपने शो से तुरंत पहले ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीएम ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे हैं। वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ 'पंजाबी आ गए ओये' बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं।

Diversity is ??‘s strength. Prime Minister came to check out history in the making: we sold out the Rogers Centre!

— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विविधता कनाडा की शक्ति है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे। हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं।' बता दें, वीकेंड में दिलजीत ने टोरंटो, कनाडा में परफॉर्म किया था और वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने, जिसका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट था। दिलजीत एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जिम्मी फैलन के 'द टुनाईट शो' पर परफॉर्म किया था, जो एक बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म माना जाता है। दिलजीत ने कोचेला में भी परफॉर्म किया था और नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर उनकी पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' धमाका मचा रही है।