Chandrika Dixit: 'वड़ा पाव गर्ल' की एक दिन की कमाई कई लोगों की महीने भर की कमाई से ज्यादा!
Vada Pav Girl income: बचपन में जब पढ़ाई नहीं की होगी, तो एक डायलॉग जरुर सुनने को मिला होगा कि अगर पढ़ाई करोगे तो अच्छी नौकरी करोगे, अच्छा पैसा कमाओगे और अगर नहीं तो रोड पर वड़ा पाव का ठेला लगाना पड़ेगा। लेकिन आज तो वड़ा पाव कमाने वाली वायरल लड़की ने अपनी एक दिन की जो इनकम बताई है, वो कुछ कॉर्पोरेट वर्कर की मंथली इनकम के बराबर है।
Vada Pav Girl income: बचपन में जब पढ़ाई नहीं की होगी, तो एक डायलॉग जरुर सुनने को मिला होगा। कि अगर पढ़ाई करोगे तो अच्छी नौकरी करोगे, अच्छा पैसा कमाओगे और अगर नहीं तो रोड पर वड़ा पाव का ठेला लगाना पड़ेगा। लेकिन आज तो वड़ा पाव कमाने वाली वायरल लड़की ने अपनी एक दिन की जो इनकम बताई है, वो कुछ कॉर्पोरेट वर्कर की मंथली इनकम के बराबर है।
बिग बॉस के घर में खुले इनकम के राज
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ले ली है। इनमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी से लेकर रैपर नैजी और यूट्यूब-सोशल मीडिया की दुनिया के कई जाने-माने चेहरे हैं। इन चेहरों में दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित का नाम भी शामिल है, जिन्होंने शो में ये खुलासा किया कि वो हर दिन 40 हजार रुपये कमाती हैं। इस तरह से उनकी महीने की कमाई 12 लाख रुपये है। उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी कमाई का आंकड़ा जानकर हैरान है।
पति और बेटे के लिए छोड़ी थी नौकरी, अब इनकम से सभी को चौंका दिया
चंद्रिका दीक्षित ने पति और बेटे के लिए नौकरी छोड़ी थी। जिसके बाद सड़क पर ठेला लगाकर वड़ा पाव बेचने का फैसला किया, क्योंकि वो खाना बनाने का हुनर जानती हैं। जब वीडियो वायरल हुआ, तो लाइन लगने लगी। हालांकि, वो अलग बात है कि आज वो वड़ा पाव से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहती हैं।
बाप के पैसें छोड़ो, खुद कमाओ
चंद्रिका ने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा कि 'उन्हें नहीं पसंद है कि मैं हर दिन 40 हजार रुपये कमाती हूं। अरे यार मैं तो मेहनत कर रही हूं ना यार। तुम भी करो। मत नेटफ्लिक्स चलाओ, मत रहो फोन पर, बाहर निकलो, छोड़ो अपने बाप के पैसे को।' चंद्रिका की इनकम जानकर शिवानी कुमारी शॉक्ड रह जाती हैं।