स्वरा भास्कर से शादी करने के लिए फहाद अहमद ने पार कर दी सभी सीमाएं, अब बोले- 'मैं मुस्लिम हूं और वह ब्राह्मण होकर..'
Swara Bhasker Fahad Ahmad News: स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद का कहना है कि उन्होंने शादी करने के लिए जाति, धर्म, शहर-गांव और वर्ग की बाधाओं को पार किया।
Swara Bhasker Fahad Ahmad News: प्यार कभी-कभी मतभेदों पर पनपता है और इस बात को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की जोड़ी इस विचार को पूरी तरह से दर्शाती है। बता दें कि फहाद-स्वरा की इंटरफेथ मैरिज हुई है। कपल ने सिविल मैरिज कर हर किसी को हैरान कर दिया था। अब कपल को एक बेटी राबिया है। अब माता-पिता बनने के बाद कपल ने अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर काफी दिलचस्प खुलासा किया है।
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और उनके आरजे पति अनमोल द्वारा होस्ट किए गए पॉडकास्ट कपल ऑफ थिंग्स के में, स्वरा और फहाद शामिल हुए थे। इस शो में शामिल होने के बाद कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया है। कपल ने बताया कि कैसे उनकी लव स्टोरी परवान चढ़ी और उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि से लेकर जाति मतभेदों तक के बावजूद उनकी शादी हुई।
दोनों में है काफी अंतर
फहाद अहमद ने कि उनके और स्वरा के बीच भाषाई अंतर था। उनकी मां जेएनयू में प्रोफेसर थीं, उनके पिता नेवी अधिकारी थे। इसके अलावा वे अंग्रेजी अखबारों में कॉलम भी लिखते थे। जबकि मेरे घर में तो कोई दसवीं पास भी नहीं था। मैं पहला लड़का था जिसे पढ़ने का मौका मिला और मैंने टाटा इंस्टीट्यूट से पीएचडी की।
इसलिए की शादी
उन्होंने कहा हम दोनों के बीच शहरी-ग्रामीण विभाजन था। मैं बरेली शहर के एक छोटे से हिस्से से आता हूं - जो एक जिला भी नहीं है। यहां तक कि हमारा धर्म भी अलग है। मैं एक पसमांदा मुस्लिम हूं, जो ओबीसी के अंतर्गत आता है, वह ब्राह्मण है। एकमात्र चीज जो समान थी वह थी हमारी सेक्सुअल ओरिएंटेशन हम दोनों सीधे हैं। हमने जाति, धर्म, शहर-गांव, वर्ग की सभी बाधाओं को पार कर लिया है। यह काफी मुश्किल लेकिन मजेदार भी है।
उम्र में बड़ी हैं स्वरा भास्कर
फहाद अहमद के इस जवाब के बाद स्वरा ने कहा- एक और अंतर है। मैं उनसे उम्र में बड़ी हूं। फहाद ने मज़ाक में कहा कि स्वरा हमेशा लोगों को यह बात बताती रहती हैं, लेकिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।