Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कौन है Miss India 2024 का खिताब जीतने वाली निकिता पोरवाल ? जानें कैसे मॉडलिंग से एक्टिंग तक जमाया सिक्का

मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीत लिया है। 18 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली निकिता अब मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जानिए निकिता की कहानी और उनके सफ़र के बारे में।

कौन है Miss India 2024 का खिताब जीतने वाली निकिता पोरवाल ? जानें कैसे मॉडलिंग से एक्टिंग तक जमाया सिक्का

Femina Miss India का फिनाले 16 अक्टूबर को आयोजित किया गया। देश के इस खास ब्यूटी पेजेंट की 60 वीं एनिवर्सरी पर खिताब निकिता पोरवाल ने नाम किया। निकिता मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। वह पेशे से मॉडल होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिलहाल निकिता को देशवासी बधाई दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

मिस वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी नीकिता

निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया। इस दौरान कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रैंपवॉक किया। बता दें, ये ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वह मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। वहीं, निकिता के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनके पिता का नाम अशोक पोरवाल है। जो पेट्रो-केमिकल बिजनेसमैन है। निकिता ने ग्रेजुएशन किया है। उन्हें बचपन से ड्रामा और एक्टिंग में दिलचस्पी थी। यहां तक स्कूल फंक्शन में वह ड्रामा प्ले में भाग लेती थीं। 

18 साल की उम्र में शुरू किया करियर

निकिता पोरवाल ने स्कूल के बाद बतौर मॉडल करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने सबसे पहले एक टीवी शो होस्ट किया था,वह एक्टिंग-मॉडलिंग के साथ राइटर भी है। वह कई नेशनल-इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए लेखन का काम कर चुकी है। निकिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जहां तक सोशल मीडिया की बात करें तो निकिता को इसमें दिलचस्पी कम है। सोशल मीडिया पर उनके केवल 5 हजार फॉलोवर्स है। हालांकि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वह अब स्टार बन चुकी हैं।