Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

17 अप्रैल को मध्य प्रदेश में थम जाएगा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 6 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान

19 अप्रैल को देशभर में पहले चरण का चुनाव होना है. इस चरण में मध्य प्रदेश छह लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिए 17 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रचार थम जाएगा. 19 अप्रैल को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चुनाव होगा.

17 अप्रैल को मध्य प्रदेश में थम जाएगा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 6 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान

19 अप्रैल को देशभर में पहले चरण का चुनाव होना है. इस चरण में मध्य प्रदेश छह लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिए 17 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रचार थम जाएगा. 19 अप्रैल को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चुनाव होगा.

वहीं बालाघाट  के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान चार बजे तक समाप्त हो जाएगा. मतदान की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दल 18 अप्रैल को रवाना होंगे. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 17 अप्रैल शाम पांच बजे से रोड शो, सभा, रैलियों पर रोक रहेगी. मधय प्रदेश में पहले चरण में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं.

वहीं तीसरे चरण की छह सीटों के लिए सोमवार को 15 उम्मीदवारों ने  नामांकन पत्र जमा किए. 12 अप्रैल से अब तक 22 उम्मीदवारों द्वारा 27 नामांकन पत्र जमा किए जा चुके हैं. तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. तीसरे चरण के लिए मतदान सात मई को होगा. सोमवार को ग्वालियर में चार, विदिशा में एक, सागर में दो, भोपाल में तीन और राजगढ़ में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए. वहीं बैतूल के लिए बीएसपी के उम्मीदवार का ही नामांकन बाकी है.