Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने मारा यू-टर्न, बैठक के बाद लिया बड़ा फैसला

कांग्रेस हाईकमान ने एग्जिट पोल को लेकर अपना पासा पलट दिया और बड़ा फैसला लिया है.कांग्रेस के इस फैसले ने बीजेपी का बीपी बढ़ा दिया है.दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता एग्जिट पोल के टीवी डिबेट में हिस्सा लेगा. बता दें, 24 घंटे पहले ही कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी.

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने मारा यू-टर्न, बैठक के बाद  लिया बड़ा फैसला

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने एक बड़ा यू टर्न ले लिया है. दरअसल पार्टी ने 24 घंटे पहले ही यह फैसला लिया था कि उनका कोई भी कार्यकर्ता या प्रवक्ता किसी भी एग्जिट पोल के किसी भी टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा. लेकिन अब इस फैसले को बदलते हुए पार्टी हाईकमान ने ऐलान किया कि वो अब डिबेट में हिस्सा लेगी. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '' इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित बीजेपी व उसके तंत्र को बेनकाब करना आवश्यक है। एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबंधन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे।''