दशहरा-दिवाली और छठ में घर जानें वाले लोगों के लिए खुशखबरी!, रेल मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान...
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों को त्योहारों का तोहफा देते हुए खास तैयारी की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इसको लेकर बड़ा ऐलान किया।
यूपी-बिहार वालों की मौज! दशहरा-दिवाली और छठ में सीटें मिलेंगी फटाफट, रेलवे चलाएगी 6000 स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों का सीजन जल्द ही आने वाला है। नवरात्रि, करवा चौथ, दशहरा, दिवाली और फिर छठ, त्योहारों के इस सीजन में हर किसी को घर जाने की जल्दी होती है, ताकि साल के इस खूबसूरत मौके को उनके साथ मनाया जा सके। ऐसे में ट्रेन की सीट काफी पहले से कन्फर्म करानी होती है, वरना इस दौरान ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलता। हर साल ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
ये भी पढ़िए-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों को त्योहारों का तोहफा देते हुए खास तैयारी की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इसको लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने खुशखबरी देते हुए बताया कि 108 ट्रेनों में जनरल कोच जोड़े जाएंगे। त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे हजारों अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने की योजना बना रहा है।
आसानी से मिल जाएगी सीट
रेलवे की इस पहल से दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वालों को आसानी से सीट मिल सकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने वालों को बड़ी राहत दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस बार त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं और छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 जनरल कोच का प्रावधान किया गया है. दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर बड़ी संख्या में बिहारी दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेन, बस, हवाई जहाज, सभी में सीटें फुल हो जाती हैं. लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने हर साल की तरह इस बार भी खास इंतजाम किए हैं.
पिछले साल क्या थी स्थिति?
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. भारतीय रेलवे के इस फैसले से इस बार त्योहारी सीजन में 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने की सुविधा मिलेगी. पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कई फेरों में कुल 4,429 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। पिछले साल के मुकाबले इस साल एक हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है।