बाबा सिद्दीकी की हत्या में नया खुलासा, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, जानें क्या है वजह
मुंबई में हाल ही में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को धमकी देते हुए कहा है कि इस हत्या का उद्देश्य उनके "भाई" के साथ हुए अन्याय का बदला लेना है।
मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला तेजी से सुर्खियों में है। इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए सलमान खान को सीधे तौर पर धमकी दी है। पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया है क्योंकि उनके "भाई" को नुकसान पहुंचाया गया था। बिश्नोई गैंग ने साफ किया है कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करने वालों को भी परिणाम भुगतने होंगे।
ये भी पढ़ें-
बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी को मारने की वजह बताई
इस पोस्ट में बाबा सिद्दीकी को टारगेट करने की वजह भी बताई गई है। लिखा गया है कि बाबा सिद्दीकी का संबंध दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन से था, जो बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े हुए थे। गौरतलब है कि अनुज थापन वही व्यक्ति है, जिसने पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अनुज की हिरासत के दौरान मौत हो गई थी, और बिश्नोई गैंग का आरोप है कि उनके भाई को मरवाने का बदला लेना उनका मकसद था।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो शूटरों को किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस हत्या के मामले में अब तक दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरमैल बलजीत सिंह (हरियाणा) और धर्मराज कश्यप (बहराइच, यूपी) के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा फिलहाल फरार है। जानकारी के मुताबिक, शिवा और धर्मराज पुणे में मजदूरी करते थे और वहीं इनकी मुलाकात हरियाणा के गुरमैल से हुई थी।
पोस्ट से मिली जानकारी
सुपारी देने वाले ने इन तीनों को एक साथ मिलवाया था, लेकिन अब क्राइम ब्रांच इस बात की जांच कर रही है कि ये लोग पुणे से मुंबई कैसे पहुंचे और किसने इन्हें इस साजिश के लिए तैयार किया। मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर आई धमकी के पोस्ट की भी पुष्टि कर रही है।