Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिये कहां और कैसे करें पंजीकरण

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिये एक बार फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है,दरअसल पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालू दर्शन के लिये पहुंच रहे थे.सरकार ने धामों में भारी भीड़ को देखते हुए बीते 15 मई से 31 मई तक के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए थे. लेकिन आज से एक बार फिर पंजीकरण को दोबारा से भक्तों के लिये शुरू कर दिया गया है.

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिये कहां और कैसे करें पंजीकरण

चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है. लगातार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ चारधाम यात्रा में नजर आ रही है.ऐसे में सरकार को बीच बीच में पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ रही है. आपको बता दें की सरकार ने ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था ऋषिकेश व हरिद्वार से शुरू की थी. जो कि बीते कई दिनों से बंद थी.ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार पंजीकरण केंद्र को 1500 का स्लॉट अलॉट किये गये हैं. हरिद्वार में प्रत्येक धाम के लिए 1500 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. हालांकि पहले दिन पंजीकरण खुलते ही हरिद्वार में पंजीकरण केंद्र पर 12 बजे से पहले ही स्लॉट खत्म हो गया. जिसके बाद सुबह से खड़े यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि यात्रियों को समझाने के लिए पुलिस को मौके पर आना पड़ा. धामों में भीड़ बढ़ने से प्रशासन ने 13 मई को ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी थी. इसके बाद 15-16 मई को पंजीकरण पर रोक जारी रही.लेकिन 1 जून से एक बार फिर सरकार ने श्रद्धालुओं को राहत देते हुए पंजीकरण की सुविधा को खोल दिया है. हालांकि 10 जून तक वीआईपी यात्रा पर भी रोक है.