Hathras Stampede Accident:हाथरस में 122 मौतें, नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, ' असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई'
यूपी के हाथरस में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाथरस में एक सत्संग मातम में बदल गया, हर तरफ केवल लाशें ही लाशें बिछ गईं. यहां भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है. 100 से ज्यादा की मौत की खबर है.
यूपी के हाथरस जिले में भगदड़ एक भीड़ भरे धार्मिक समागम के दौरान हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। भगदड़ के सही कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। एक्स पर एक पोस्ट में, उनके कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतर्निहित कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए घटना की गहन जांच के भी आदेश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन मामले की सक्रियता से जांच कर रहा है और घायलों को ठीक करने और उनकी सहायता करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
यूपी के डीजीपी ने एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई है. इसमें मैनपुरी, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा और आगरा के SP/SSP/पुलिस कमिश्नर को अपने अपने ज़िलों में बाबा के सेवादारों के बारे में पता करने को कहा गया है. इन सेवादारों से बातचीत कर बाबा का काम काज, उसके आश्रम, उसकी फ़ंडिंग और उसके मददगारों के बारे में पता करने को कहा गया है.
नारायण साकार हरि ने जारी किए बयान में ये भी कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई.
नारायण हरि साकार की हादसे के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की परमात्मा से प्रार्थना की है
नारायण साकार हरि ने वकील AP सिंह को अपना वकील नियुक्त किया.
भारत में रूसी दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर प्रदेश में हुई दुखद भगदड़ पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश भेजा। कृपया उत्तर प्रदेश में हुई दुखद दुर्घटना पर हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।”
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना शोक संदेश भेजा है। वे लिखते हैं- “श्रीमति राष्ट्रपति एवं श्रीमान प्रधानमंत्री, कृपया उत्तर प्रदेश में हुई दुखद दुर्घटना पर मेरी संवेदना स्वीकार करें। कृपया मृतकों के निकट प्रियजनों के प्रति सहानुभूति के मेरे शब्द व्यक्त करें,मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
80 हजार की परमिशन, पहुंचे गए ढाई लाख FIR के मुताबिक, प्रशासन ने सत्संग के लिए 80 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन ढाई लाख लोग पहुंच गए थे। भगदड़ हुई तो सेवादार गेट पर खड़े हो गए। उन्होंने लोगों को रोक दिया। इसके बाद भीड़ खेतों में तरफ भीड़ मुड़ गई और नीचे बैठे और झुके श्रद्धालुओं को कुचलती हुई निकल गई। प्रशासन और सेवादार खड़े होकर देखते रहे
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ के बाद हुए हादसे में 121 लोगों की मौत पर रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने शोक जताया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संवेदना भेजा है। इसे लेकर भारत में रूसी दूतावास की तरफ सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा गया है।
हाथरस हादसे में 121 श्रद्धालुओं में से 6 मृतक ग्वालियर, मध्यप्रदेश से 1,हरियाणा के 4 और राजस्थान से 1 थे। हाथरस के अस्पताल में 31 घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।
हाथरस में हुए हादसे में श्रद्धालु उत्तरप्रदेश के साथ हरियाणा राजस्थान मध्यप्रदेश से भी जुड़े थे। उत्तरप्रदेश में हाथरस,बदायूं कासगंज,अलीगढ़, एटा,ललितपुर शाहजहांपुर फिरोजाबाद मथुरा औरैया,पीलीभीत सोनभद्र सहित 16 जिलो से आये थे।
4 जुलाई को आगरा में होने वाले भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. हाथरस भगदड़ के बाद पुलिस ने सत्संग अनुमति नहीं दी. सत्संग करने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी. 10 से 12 हजार लोगों की भीड़ होने की बात प्रार्थना पत्र में कही गई थी. एलआईयू रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अनुमति देने से मना किया. आगरा के सैया क्षेत्र में सत्संग का आयोजन होना था. राजस्थान बॉर्डर से सटा है सैया का इलाका. सत्संग में राजस्थान से भी भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आने की थी उम्मीद.
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि सत्संग के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए थी,"
उन्होंने कहा, "जब तक हम दुर्भाग्यपूर्ण घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं लगा लेते, मैं किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक, दिल दहला देने वाली है। मैं मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार घायलों के इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है।
सिकंदरा राव एसडीएम ने हाथरस डीएम को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया, "नारायण हरि सरकार 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम एक घंटे तक चला। जब बाबा कार्यक्रम स्थल से चले गए, तो लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी ओर भागने लगे। जीटी रोड पर डिवाइडर पर पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े थे और बाबा की ओर दौड़ने लगे।"
पत्र के हवाले से बताया कि, "भीड़ को बाबा तक पहुंचने से रोकने के लिए, उनके निजी सुरक्षाकर्मी और 'सेवादार' ने कुछ लोगों को धक्का दिया और वे नीचे गिर गए। भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और घबरा गई। इससे राहत पाने के लिए लोग पास के खुले मैदान की ओर भागे, जहां कई लोग ढलान पर फिसल गए और लोगों ने उन्हें कुचलना शुरू कर दिया।"
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है, "इस तरह की घटना प्रथम दृष्टया सरकारी अधिकारियों द्वारा जनता के प्रति जिम्मेदारी की चूक, लापरवाही और विश्वासघाती कर्तव्य की गंभीर स्थिति को दर्शाती है।"
इसमें कहा गया है, "पिछले दशक में, हमारे देश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुप्रबंधन, कर्तव्य में चूक और लापरवाह रखरखाव गतिविधियों के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान गई, जिन्हें टाला जा सकता था, लेकिन इस तरह के मनमाने और अधूरे कार्यों के कारण इस तरह के काम हुए । "
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की। साथ ही, इसमें लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए जवाब मांगा गया है।
याचिका में हाथरस भगदड़ की घटना की जांच के लिए शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
याचिका में समिति से ऐसी घटनाओं से बचने के लिए दिशा-निर्देश और सुरक्षा उपाय सुझाने और तैयार करने का निर्देश देने की मांग की गई है। 2 जुलाई को आयोजित भोले बाबा सत्संग में करीब 121 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।
समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने हाथरस कांड पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। जिस तरह से सरकार विफल रही है, जिस तरह से प्रशासन ने अनुमति देने के बाद पर्याप्त व्यवस्था नहीं की थी। यदि समागम 50,000 व्यक्तियों का था, तो कम से कम 20 एम्बुलेंस होनी चाहिए थीं। उन्होंने सिर्फ अनुमति दी, इतने लोग मर गए। यह दुखद है, हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने और उनका हालचाल जानने के बाद हाथरस के सरकारी अस्पताल से रवाना हुए।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "हाथरस की घटना बहुत गंभीर है। कई लोगों की मौत हो गई है, हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने कहा, "निर्दोष लोग मारे गए हैं, पुलिस को भी ऐसे आयोजनों की अनुमति देने से पहले सोचना चाहिए।"
यूपी हाथरस भगदड़ लाइव अपडेट: जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, "जब कार्यक्रम स्थल की क्षमता से अधिक लोग वहां एकत्र हुए थे, तब प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए था।"
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए।
यूपी के मंत्री और भाजपा विधायक असीम अरुण ने कहा, "पुलिस के पास जो जानकारी है उसके अनुसार घटना में 121 लोगों की मौत हो गई है। 19 शवों की पहचान होनी बाकी है,"
उन्होंने कहा, "अभी तक प्रत्यक्षदर्शियों के माध्यम से हमें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जब कार्यक्रम समाप्त हुआ, तो आयोजकों ने कुछ अव्यवस्था की, लोगों को रोका, बाहर निकलने का रास्ता संकरा था, यह भी कहा जा रहा है कि यह सत्यापित करने की आवश्यकता है कि वहां कोई गड्ढा था, लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।" उन्होंने आगे बताया कि सीएम ने एडीजी, आगरा जोन की अध्यक्षता में मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होमने हाथरस पुलिस लाइन में स्थिति की गंभीरता का जायजा लिया।
हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे। यह घटना सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव के पास हुई, जहां हजारों की भीड़ धार्मिक उपदेशक भोले बाबा के सत्संग के लिए एकत्र हुई थी।
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में सत्संग के दौरान भगदड़ के बाद सैकड़ों लोगों की मौत के बाद कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर के घर के बाहर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने जय भीम के नारे लगाए. स्थानीय लोगों ने आयोजक देव प्रकाश मधुकर और सत्संग के आयोजन में प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा सहित 78 आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे मांग.
एएसपी अमृत जैन ने कहा, "हमें हाथरस जिले से 38 शव मिले हैं, जहां कल घटना हुई थी। हमने उनमें से 36 की सफलतापूर्वक पहचान कर ली है। कानूनी औपचारिकताएँ - पंचायत नामा और पोस्टमार्टम पूरा करने के बाद, हमने उन 36 शवों को उनके परिवारों के साथ उनके गंतव्य पर भेज दिया है। 2 शव अभी भी अज्ञात हैं, उन्होंने कहा, "उनकी पहचान के लिए, हमने नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी आस-पास के जिलों और पूरे राज्य में उनकी तस्वीरें जारी की हैं।"
हाथरस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक घटना है। हम इस घटना से दुखी हैं। इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस घटना में जानमाल का नुकसान सरकार की लापरवाही के कारण हुआ है। कुछ घायलों की उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। इस घटना के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है... यह पहली घटना नहीं है जिसमें लापरवाही देखी गई हो। बड़ी सभाओं के लिए एसओपी बनाई जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।"
हाथरस भगदड़ दुर्घटना में हुई मौतों पर राज्य सभा में मौन रखा गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस सत्संग भगदड़ कांड के घयलों का हालचाल जानने के लिए बुधवार को हाथरस जिल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में हादसे में घायल हुए 10 लोगों का इलाज चल रहा है. मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हादसे पर अपडेट भी लिया. बता दें कि हाथरस हादसे पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हादसे के लिए योगी सरकार को दोषी ठहराया है.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आयोजकों के 80,000 लोगों के अपेक्षित आगमन के दावों के विपरीत, मंगलवार को सत्संग में लगभग 2.5 लाख अनुयायी एकत्र हुए। फूलराई गांव में सत्संग के दौरान 80,000 अनुयायियों के एकत्र होने की अनुमति दी गई थी। इस बड़ी भीड़ के कारण हाथरस जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया, जहां सत्संग आयोजित किया गया था।
इसके अलावा, एफआईआर में कहा गया है कि मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे भोले बाबा के वाहनों का काफिला सत्संग स्थल से निकला। एफआईआर में आयोजकों पर उपस्थित लोगों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया गया है, जो पिछले आयोजनों की तरह लाखों में थी।
हाथरस जिले में मंगलवार को एक धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 116 हो जाने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए।
गांधी ने कहा, "सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"
हाथरस भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए और घायलों को उचित उपचार दिया जाना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हाथरस में हुई घटना दुखद है। इस बात की उचित जांच होनी चाहिए कि घटना कैसे हुई और राज्य सरकार भीड़ को कुशलतापूर्वक कैसे प्रबंधित नहीं कर सकी। मुझे उम्मीद है कि घायलों को उचित उपचार दिया जाएगा।"
यूपी हाथरस भगदड़ लाइव अपडेट: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मरने वालों की संख्या 116 थी जो आज बढ़कर 121 हो गई है। बताया गया कि सात बच्चों और एक पुरुष के अलावा सभी पीड़ित महिलाएं थीं। ये लोग उन हजारों लोगों में शामिल थे जो धार्मिक नेता भोले बाबा द्वारा आयोजित 'सत्संग' में भाग लेने के लिए सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव के पास एकत्र हुए थे। जब भोले बाबा कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल रहे थे, तब भगदड़ मच गई। दिन का समय दोपहर करीब साढ़े तीन बजे का था।
यूपी हाथरस भगदड़ लाइव अपडेट: यूपी पुलिस ने मंगलवार को हाथरस जिले के सिकंदरा राऊ थाने में भगदड़ की घटना के मद्देनजर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। ताज़ा अपडेट के अनुसार मरने वालों की संख्या 121 बताई गई है। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत दर्ज की गई है। हालांकि, भोले बाबा पंथ के पीछे के व्यक्ति का नाम एफआईआर में नहीं है।
यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने एक न्यूज चैनल से हाथरस हादसे के बार में बात करते हुए कहा, यह हादसा अपर्याप्त इंतजामों के कारण हुआ है. वहां न तो एंबुलेंस व्यवस्था थी, न ही पर्याप्त पुलिस, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधाएं थीं, विक्रम सिंह ने कहा कि आयोजकों पर कई मुकदमे दर्ज हैं और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वे समुचित व्यवस्था करते.उन्होंने बताया कि बाबा के ऊपर 6 मामले दर्ज हैं, जिसमें यौन शोषण के भी मामले शामिल हैं. विक्रम सिंह ने कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए बेसिक पुलिस व्यवस्था, आवागमन के रास्ते और इमरजेंसी व्यवस्थाएं होनी चाहिए थीं. यह घटना अत्यधिक चिंता और शोक का विषय है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ इलाके में मंगलवार को आयोजित 'सत्संग' के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले 116 लोगों में से अधिकतर की पहचान हो गई है। सत्संग में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु आए थे।
अलीगढ़ जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने कहा कि हाथरस में मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई है।
एटा और हाथरस पड़ोसी जिले हैं और एटा से भी लोग 'सत्संग' में शामिल होने आए थे।
अधिकारियों ने कहा कि बाकी शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे पहले, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारों को हताहतों की जानकारी देते हुए कहा कि 116 मृतकों में सात बच्चे, एक पुरुष और बाकी महिलाएं हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस का दौरा कर सकते हैं, जहां धार्मिक समागम में भगदड़ मचने से 116 लोगों की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ मंडल आयुक्त की एक टीम गठित की गई है। इस दुखद घटना के बाद मंगलवार को सरकार ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर सौंपी जानी है।
मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "हमारी सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और साजिशकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही है। हम देखेंगे कि यह एक दुर्घटना है या साजिश।"
उन्होंने इस दुखद घटना पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा और कहा, "ऐसी घटना पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने का समय है। सरकार इस मामले में संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।"
हाथरस हादसे पर आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि "आगरा में 21 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है, इनमें से 17 लोगों की पहचान हो चुकी है और चार अभी भी अज्ञात हैं. इनके अलावा एक व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर कर हाथरस भगदड़ दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है
राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हाथरस की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई और 28 घायल हो गए।
हाथरस भगदड़ पर शहर के एएसपी अमृत जैन ने कहा, "कल हाथरस जिले से हमें 38 शव मिले, जहां यह घटना हुई थी। हमने उनमें से 36 की सफलतापूर्वक पहचान कर ली है। कानूनी औपचारिकताएं - पंचायत नामा और पोस्टमार्टम पूरा करने के बाद, हमने उन 36 शवों को उनके परिवारों के साथ उनके गंतव्य स्थान पर भेज दिया है। 2 शव अज्ञात हैं। उनकी पहचान के लिए, हमने नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आसपास के सभी जिलों और पूरे राज्य में उनकी तस्वीरें जारी की हैं।"
भाजपा विधायक असीम अरुण ने बुधवार को हाथरस भगदड़ के पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है और एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।
"मैंने घायल पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों से बात की है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्य प्रवक्ता (बाबा जी) जा रहे थे और लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए दौड़े। इसके बाद, कुछ लोग गिर गए और अन्य लोग उनके ऊपर गिर गए। कई लोग भागने लगे और रास्ता बहुत संकरा होने के कारण भगदड़ मच गई। 116 लोगों की मौत हो गई है और 22 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 20 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को दिखाना मुश्किल है और शवों को देखने वाले व्यक्ति के लिए भी यह मुश्किल है," अरुण असीम ने कहा।
उन्होंने कहा, "इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच दल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जो भी दोषी होगा, उसे दंडित किया जाएगा... डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसे यह देखने की भूमिका सौंपी गई है कि विभिन्न एजेंसियों ने अपना काम ठीक से किया है या नहीं।"
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा, "सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे दुखद घटना के मद्देनजर हाथरस जाने का निर्देश दिया। मैंने घटनास्थल का दौरा किया, अलीगढ़ और हाथरस में घायलों से मुलाकात की। हमारी तत्काल चुनौती घायलों को उपचार मुहैया कराना है, जो किया जा रहा है। साथ ही, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शवों को पूरे सम्मान के साथ प्रभावित परिवारों को सौंप दिया जाए। 20 शवों की पहचान होनी बाकी है; हम उनकी पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार और केंद्र ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।"
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत 'मुख्य सेवादार' कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक आयोजन के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जहां भगदड़ मची थी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदरा राव क्षेत्र में आयोजित एक 'सत्संग' के दौरान भगदड़ में मरने वाले 116 लोगों में से अधिकांश की पहचान कर ली गई है। सत्संग में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु आए थे।
हाथरस भगदड़ स्थल की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है।
हाथरस भगदड़ में मारे गए 16 वर्षीय बच्चे की मां कमला कहती हैं कि हम पिछले 20 वर्षों से सत्संग में भाग ले रहे हैं और ऐसी घटना कभी नहीं हुई। परमात्मा (भोले बाबा) लगभग 2 बजे चले गए। दोपहर 2:30 बजे और उसके बाद यह घटना घटी...मैंने अपनी बेटी को खो दिया। मेरी बेटी जब अस्पताल में थी तो ठीक थी। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि अब तक कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है। 32 शव यहां लाए गए और उनमें से 19 की पहचान हो गई है। हम बाकी की पहचान कर रहे हैं।
अलीगढ़ के डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि कुल 23 शव अलीगढ़ लाए गए हैं। हाथरस घटना के तीन घायल लोगों का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनमें से दो की हालत स्थिर है जबकि एक की हालत गंभीर है। हमने अस्पताल प्रशासन से बात की है और (गंभीर) मरीज को आईसीयू में ले जाने की प्रक्रिया चल रही है।
हाथरस में सत्संग कराने वाले 'भोले बाबा' की तलाश में मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में सर्च ऑपरेशन चलाया गया मगर बाबा नहीं मिले। डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने बताया कि हमें बाबा जी कैंपस के अंदर नहीं मिले। वह यहां नहीं हैं।
हाथरस भगदड़ पर मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता ने कहा कि हमें कल इस दुखद घटना के बारे में पता चला। हमने हाथरस और जिला अस्पताल में एम्बुलेंस भेजी हैं, डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीम को सतर्क कर दिया गया है... 30 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सत्संग से कोई भी घायल व्यक्ति यहां नहीं पहुंचा है।
हाथरस भगदड़ पर कांग्रेस सांसद केएल शर्मा का कहना है कि मैं राज्य सरकार से अपील करना चाहता हूं कि अगर इस तरह के आयोजन होते हैं, तो उन्हें तैयारी का भी ध्यान रखना चाहिए और लोगों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। मुझे पता चला कि कई महिलाओं की जान चली गई है। परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुआवजा राशि अधिक होनी चाहिए थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'भोले बाबा' की तलाश में मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया, जिन्होंने हाथरस में सत्संग आयोजित किया था। कल की भगदड़ में सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि सीएम ने मामले में रिपोर्ट सौंपने के लिए हमें 24 घंटे का समय दिया है.
जनपद हाथरस में घटित घटना में मृत और घायल व्यक्तियों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क नंबर-
आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568
सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाएगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.
अलीगढ़ में हाथरस हादसे में घायल हुए चार लोगों का उपचार चल रहा है. तेरह महिलाओं, एक बच्ची सहित 15 शवों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया है. जहां पुलिस मृतकों के शिनाख्त कराने के साथ पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है. सीओ राकेश सिसोदिया ने जानकारी दी है.
वही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद सत्संग में शामिल होने आई महिला सर्वेश कुमारी ने बताया कि वह बस द्वारा करीब 80 से 90 लोग सत्संग में शामिल होने आए थे ।सत्संग के समापन के बाद जगह कम होने के कारण अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें लोग नीचे दब गए ।उनके साथ आई घायल महिला का अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। लेकिन महिला की बेटी गायब है । अभी तक उसका कुछ पता नहीं है और अन्य बस में जो यात्री आए थे। वह सब मौजूद है।
जिलाधिकारी विशाख जी ने जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश जारी किये हैं कि अगर हाथरस हादसे का कोई भी घायल नर्सिंग होम में आ रहा है तो उसे तत्काल उपचार दिया जायें.
जनपद हाथरस की तहसील सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गांव मुगलगढ़ी साकार हरि भोले बाबा सत्संग के दौरान मंगलबार को भगदड़ में चार घायलों को उपचार के लिये अलीगढ़ में जेएन मेडिकल कालेज में लाया गया है। जहां डाक्टरों की टीमें मरीजों के उपचार में जुटी हुयी हैं। वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कालेज में मौजूद है और अपनी देखरेख में घायलों के उपचार की व्यवस्था करा रहे है।
हाथरस हादसे को देखते हुए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम रवाना की गई है.
हाथरस हादसे को लेकर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक प्रो वसीम रिजवी ने जानकारी दी है कि हादसे को लेकर मेडिकल कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चिकित्सकों और स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि अगर घायल को यहां लाया गया, तो उसके लिए तैयारी पूरी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी 3 जुलाई को हाथरस पहुंच कर स्थिति का जायजा लेंगे.
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री सदन को संबोधित कर रहे थे, तभी अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
घटना में लगातार मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं मौतों के बारे में बताते हुए एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है
वहीं सत्संग के आयोजकों के खिलाफ शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है. इसके आयोजकों के खिलाफ एफआईआर होगी.
मुख्यमंत्री ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया हैं.
सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं.
यूपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि हाथरस में घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और मामले पर नजर बनाए रखें. साथ ही सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लेने को भी कहा गया क्योंकि लगातार मृतकों की संख्या बढ़ रही है.
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि घटना की वजह का पता लगाने के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
हाथरस की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम आशीष कुमार ने हादसे में 50 से 60 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. डीएम ने कहा है कि अभी मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
घटना के संबंध में सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साथ घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह को घटना स्थल पर रवाना होने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रदेश भर से कई आलाधिकारियों को रवाना कर दिया गया है.
घटना के बारे में बताते हुए एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि जिस वक्त भगदड़ हुई, उस समय हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था. एटा अस्पताल में 27 लोगों के शव आ चुके हैं. मरने वालों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे, एक पुरुष है.
हाथरस मामले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
हाथरस हादसे के बाद एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
हेल्पलाइन नम्बर 0572-2227041,42