Train Accident: मैसूर-दरभंगा ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर, हादसे के बाद बोगियों में लगी आग, भीषण हादसा देख उड़े होश
दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12578 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती सुपरफास्ट पेरंबूर से निकलने के 10 मिनट बाद पटरी से उतर गई, पीछे के 8 डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस शुक्रवार को तमिलनाडु के कवरपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के कारण दो डिब्बों में आग लग गई और छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि कई यात्री घायल हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसे भी पढ़िये -
दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12578 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती सुपरफास्ट पेरंबूर से निकलने के 10 मिनट बाद पटरी से उतर गई, पीछे के 8 डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। यह हादसा कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ।
हादसे के बाद 2 डिब्बों में लगी आग
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दरभंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई, जब ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए। रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन एक खड़ी ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। कुछ यात्री घायल हो गए। ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रात 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई।
Near Kavaraipettai in Thiruvallur, a passenger train collided with a goods train. The to Darbhanga Express crashed into the goods train.
Four AC compartments derailed. The accident occurred near the railway station, allowing immediate rescue operations to begin.
Two…
तिरुवल्लूर पुलिस का बयान
मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक यात्री ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवरपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए हैं।