Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Udaipur के बाद अब Jaipur में चाकू कांड, दो गुटों में बढ़ा झगड़ा, तोड़फोड़ और आगजनी से जला शहर, जानें पूरा मामला  

हमले में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल की सूचना आ रही है। उपद्रवियों ने दो-तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक खड़ी कार में आग लगा दी।

Udaipur के बाद अब Jaipur में चाकू कांड, दो गुटों में बढ़ा झगड़ा, तोड़फोड़ और आगजनी से जला शहर, जानें पूरा मामला  

जयपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई। एमआई रोड पर पांच बत्ती के पास रविवार रात को ये मामला हुआ। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से वार कर दिया। हमले में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल की सूचना आ रही है। उपद्रवियों ने दो-तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक खड़ी कार में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो चुके थे। फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया गया। तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। हंगामे के दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई।

इसे भी पढ़िये - 

उदयपुर के बाद जयपुर में चाकू कांड

जयपुर के नीमकाथाना के करधनी में रह रहे राकेश सिंह चाकू के हमले से घायल हो गए। घायल राकेश ने विधायकपुरी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। राकेश ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे फरमान को सोशल मीडिया के जरिए एक फोन कॉल आया, जिसमें पैसों के लेन-देन का मामला था और उसे एमआई रोड पर जाना है। मैं बाइक से फरमान के पीछे चल रहा था और आगे चल रहे फरमान ने पांच बत्ती के पास कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रुकवाई। वहां पहले से पंद्रह-बीस लड़के खड़े थे। कुछ ही देर में उन लड़कों ने फरमान को पीटना शुरू कर दिया। मैं फरमान को बचाने गया और पीट रहे लोगों से बात करने लगा। तभी उनमें से एक लड़के ने उसकी पीठ में चाकू मार दिय। जिससे वो घायल हो गया।