Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Baran news: जिला कलेक्टर की विभागीय बैठक, इन 227 गांव को मिलेगा लाभ!, जानें क्या है पूरा मामला

इस योजना से प्रशासन द्वारा जिले के जनजातीय बहुल गांवों के परिवारों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए कार्य किए जाएंगे।

Baran news: जिला कलेक्टर की विभागीय बैठक, इन 227 गांव को मिलेगा लाभ!, जानें क्या है पूरा मामला

जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को धरती आबा जनजातीय अभियान के संबंध में एवं विभागीय कार्यो की प्रगति को लेकर मिनी सचिवालय सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत की।

ये भी पढ़िए-

इस योजना से प्रशासन द्वारा जिले के जनजातीय बहुल गांवों के परिवारों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए कार्य किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में 8 ब्लॉकों के 277 गांवों में जनजातीय समुदायों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य इन क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को सुधारना, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार लाना और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

25 योजनाओं पर काम

जिला कलेक्टर ने कहा कि ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के अंतर्गत 17 मंत्रालयों के समन्वित प्रयासों से 25 योजनाओं पर काम किया जाएगा। इसके तहत जिले के जनजातीय लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक बुनियादी ढांचा और आजीविका को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस योजना के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट सुमरन सिंह