Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में पांच सीटों के लिए उप-चुनाव से पहले I.N.D.I.A में दिखने लगी दरार, सदस्यों की गठबंधन बरकरार रखने के लिए शर्त

आने वाले समय में राजस्थान में 5 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होने हैं, लेकिन अभी से I.N.D.I.A में दरार की खबरें सामने आने लगी हैं.

राजस्थान में पांच सीटों के लिए उप-चुनाव से पहले I.N.D.I.A में दिखने लगी दरार, सदस्यों की गठबंधन बरकरार रखने के लिए शर्त

आने वाले समय में राजस्थान में 5 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होने हैं, लेकिन अभी से I.N.D.I.A में दरार की खबरें सामने आने लगी हैं. इन पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रत्याशी उतारने को लेकर  I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान मची हुई है. I.N.D.I.A  गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी स्वतंत्र रूप से प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही हैं.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बिना गठबंधन तीन सीटें जीतें. अगर उप चुनाव में दो सीटें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलेंगी तो ही गठबंधन रहेगा. साथ ही बेनीवाल ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन अब गठबंधन की जरूरत नहीं है.

वहीं I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा रहते हुए डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत भी स्वतंत्र रूप से उप चुनाव लड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले जयपुर में रोत की सीएम भजनलाल और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी कांग्रेस से दूरी बढ़ने लगी है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 11 सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. आठ सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे, एक-एक पर आरएलपी, माकपा व बाप के प्रत्याशी जीते.