Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जल्द होगा मेट्रो का विस्तार, मिलेगी ये अनोखी सुविधा

Rajasthan Metro Expansion: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बढ़ते यातायात को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार पर मेट्रो के विस्तार पर जोर दे रही है। जल्द ही मेट्रो के विस्तार से लोगों को बढ़ते यातायात से राहत मिलेगी।

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जल्द होगा मेट्रो का विस्तार, मिलेगी ये अनोखी सुविधा

Rajasthan Metro Expansion: राजस्थान में बढ़ते यातायात से निजात दिलाने के लिए सरकार ने मेट्रो सेवा में विस्तार करने का फैसला लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को क्रियान्वित करने और नए रूट पर मेट्रो चलाने की दिशा में बड़ा कदम आगे बढ़ाया है।भजनलाल सरकार ने जयपुर मेट्रो को प्राथमिकता में रखा है। यही कारण है कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर विधानसभा में घोषणा की थी।

मेट्रो परियोजना की रिपोर्ट तैयार

जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को जल्द शुरू करने के लिए और नए रूट पर मेट्रो चलाने को लेकर निविदा जारी कर दी है। निविदा में चयनित फर्म किस तरह विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगी। पुरानी डीपीआर अपडेट करने और नई डीपीआर बनाने के अलावा निविदा में चयनित फॉर्म और भी काम करेगी यह परम विभिन्न ने रूट पर मेट्रो चलाने की संभावना तलाशी की इसके लिए यह फर्म रूट वाइस फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी।

 इन रूटों से चलेगी मेट्रो

  • बड़ी चौपड़ से अजमेर गेट तक तलाशी जाएगी संभावना।
  • वाया सांगानेरी गेट, रविंद्र मंच व रामनिवास बाग होते हुए तलाशी जाएगी संभावना।
  • इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से सांगानेरी गेट तक तलाशी जाएगी संभावना।
  • वाया घाट गेट तलाशी जाएगी मेट्रो चलाने की संभावना।
  • अभी फेज वन सी के तहत चल रहा है कॉरिडोर का निर्माण।
  • बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे तक चल रहा है निर्माण।
  • मानसरोवर और सांगानेर हवाई अड्डे को सीधा जोड़ने की भी है कवायद।
  • मानसरोवर से न्यू सांगानेर रोड, सांगा सेतु और सांगानेर पुलिस स्टेशन होते हुए हवाई अड्डे तक तलाशी जाएगी संभावना।
  • हीरापुरा बस टर्मिनल को मेट्रो से सीधा जोड़ने की भी है कवायद।
  • अजमेर रोड चौराहे से टर्मिनल तक मेट्रो चलाने की कवायद।
  • सीतापुरा से आगे RUHS तक मेट्रो ले जाने की भी है तैयारी।

 

ब्यूरो रिपोर्ट