दिल्ली पुलिस ने नाकाम की लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हत्या की साजिश, सुनील पहलवान को धमकी देने वाले गैंगस्टर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटरों को गिरफ्तार कर हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है। ये शूटर हरियाणा और राजस्थान में हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामान बरामद किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये शूटर हरियाणा और राजस्थान में हत्या की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें-
इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम लगातार लॉरेंस बिश्नोई और आरजू बिश्नोई गैंग के सदस्यों पर नज़र रख रही थी। गिरफ़्तार किए गए शूटरों का उद्देश्य राजस्थान और हरियाणा में दो व्यक्तियों की हत्या करना था। पुलिस के अनुसार, इन शूटरों की योजनाएं काफी खतरनाक थीं, लेकिन समय पर हस्तक्षेप से उन्हें सफल नहीं होने दिया गया।
पहले भी मिल चुकी है धमकियां
इससे पहले भी, श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे, सुनील पहलवान को पिछले साल मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम अनमोल बिश्नोई बताया था, जो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और फिलहाल गैंग को ऑपरेट कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, और इसके बाद से पुलिस लगातार इस गैंग पर निगरानी रख रही है।
गिरफ्तार किए गए शूटर कौन हैं?
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि 23 अक्टूबर को पहली गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें दिल्ली के कमला नगर से सुखराम नामक व्यक्ति को पकड़ा गया था। इसके बाद साहिल और अमोल को गिरफ्तार किया गया, और फिर रितेश को पकड़ा गया। आखिरकार प्रमोद, संदीप और बादल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार संदीप और अमोल पंजाब के अबोहर के निवासी हैं, जो सुनील पहलवान की रेकी कर रहे थे। वहीं, बिहार का रितेश भी सुनील की रेकी में शामिल था।