Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: हिरासत में लिये गये नरेश मीणा, समर्थकों ने काटा बवाल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, समरावता में तनावपूर्ण हालात हैं, पुलिस की किरकरी हो रही है।

Rajasthan News: हिरासत में लिये गये नरेश मीणा, समर्थकों ने काटा बवाल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

खबर राजस्थान के देवली उनियारा सीट से है। जहां माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। बीते दिनों निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद कार्यकर्ताओं ने बवाल काट दिया था, घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामला बढ़ने से पुलिस की किरकरी हो रही है, इसी खबर सामने आ रही है कि एसडीएम को थप्पड़ मारने केआरोप में नरेश मीणा को अब पुलिस हिरासत में लेकर समरावता से निकल चुकी है। वहीं, तनावपूर्ण हालातओं को देखते हुए समरावता को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पहले आप देखिए वीडियो-'

गिरफ्तारी से पहले नरेश मीणा का बयान

वहीं, बवाल के बीच देर रात नरेश मीणा पुलिस को चमका देकर फरार हो गये थे, लेकिन सुबह समर्थकों के साथ वह टोंक जिले अंतर्गत पड़ने वाले समरावता गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- मीडिया पर बिल्कुल विश्वास न करें, ये आपके भाई को आतंकवाद घोषित करना चाहती है। मेरे खिलाफ बड़े लेवर पर साजिश रची जा रही है। कई लोग कह रहे हैं मै भाग गया था लेकिन मैं रामदेव नहीं हूं। मेरा नाम नरेश मीणा है। पुलिस ने गांव में नाकेबंदी कर रखी है। मैंने जो एसडीएम को थप्पड़ मारा है उसका गुनाह स्वीकार करता हूं लेकिन मैं गिरफ्तारी से डरकर नहीं भागा। मीणा ने आरोप लगाया कि जब पुलिस ने उन्हें गाड़ी पर बिठाया तो लोगों ने हमला कर दिया। खुद की जान बचाने के लिए पुलिस उन्हें अकेला छोड़कर भाग गई। उन्होंने धमकी दी अगर कोई मेरे समाज पर उंगली उठाएगा तो उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। 

हिंसा के बाद देवली उनियारा गांव का हाल

वहीं, समरावता का रात में हुई हिंसा के बाद वीडियो सामने आया है तो तनाव के हालात खुद पर खुद व्यक्त कर रहे हैं।-

देवली उनियारा: समरावता गांव की सुबह आई इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि बीती रात हालात कैसे रहे होंगे..

— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV)


पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की?

वहीं, पुलिस ने बताया कि देवली उनियारा सीट पर हुई घटना पर अभी तक 4 मुकदमे दर्ज करने के साथ 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। हमले में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। कुछ ग्रामीण भी घायल हैं। सरकारी वाहनों के साथ कुछ निजी वाहनों को जलाया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।