Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: बेटी की शादी में बारातियों को भेंट में दिया पौधा, अनूठी पहल की हो रही चर्चा

धौलपुर। बेटी की शादी में यूं तो कोई अपने बारातियों को चांदी के महंगे उपहार देता है या कोई यादगार चीज। लेकिन अगर बेटी की शादी में पर्यावरण को बचाने के लिए बारातियों को पौधा दिया जाए तो थोड़ा अचरज सा होता है। लेकिन इस अनूठी पहल को धौलपुर जिले के बाड़ी में साकार किया गया है।

Dholpur News: बेटी की शादी में बारातियों को भेंट में दिया पौधा,  अनूठी पहल की हो रही चर्चा

धौलपुर। बेटी की शादी में यूं तो कोई अपने बारातियों को चांदी के महंगे उपहार देता है या कोई यादगार चीज। लेकिन अगर बेटी की शादी में पर्यावरण को बचाने के लिए बारातियों को पौधा दिया जाए तो थोड़ा अचरज सा होता है। लेकिन इस अनूठी पहल को धौलपुर जिले के बाड़ी में साकार किया गया है।

ये भी पढ़ें:

उपहार में दिए गए पौधे
बाड़ी उपखंड के चिलाचोंद गांव के एक अध्यापक ने, जिनकी बेटी नीलम की शादी भरतपुर निवासी धर्मवीर मीणा के पुत्र हरेंद्र के साथ हो रही थी। ऐसे में जब बारात आई और स्वागत के बाद भोजन के लिए बाराती बिठाए गए तो उन्हें पिता और उसके रिश्तेदारों ने एक-एक पौधे की किट भेंट स्वरूप दी और सभी से हाथ जोड़कर संकल्प लिया कि इन पौधों को उचित स्थान पर लगाकर उनकी देखभाल करेंगे।

खास संदेश देने की कोशिश
पौधा वितरण की इस अनूठी पहल को लेकर अध्यापक रामविलास रावत ने बताया कि हम जंगल से जुड़े हुए हैं। बिना जंगल के मानव का जीवन संभव नहीं है। आज स्थिति यह आ गई है कि जंगल के साथ पर्यावरण खतरे में है। जिसके पीछे हम ही सबसे अधिक जिम्मेदार हैं लेकिन इस जिम्मेदारी से अब हमको ही निपटना होगा। जिसके लिए हर एक व्यक्ति का पौधा लगाना जरूरी है।

उनकी बेटी नीलम की शादी भरतपुर निवासी धर्मवीर मीणा के पुत्र हरेंद्र के साथ से तय हुई, जो आज बाड़ी के संतनगर रोड़ स्थित एक निजी मेरिज होम से की गई। शादी में बेटी के बारात में आए मेहमानों को क्या उपहार दिया जाए इसको लेकर उन्होंने काफी सोंचने समझने के बाद निर्णय लिया कि वह हर बाराती को पौधे और उसके लिए जरूरी कुछ सामान सहित एक किट भेंट करेंगे और हर बराती से निवेदन करेंगे कि वह उस पौधे को उचित स्थान पर लगाकर उसकी देखभाल करें। जिससे बिगड़ते पर्यावरण को फिर से सशक्त बनाया जा सके। क्योंकि जब तक इस धरती पर जंगल है, हरियाली है, पेड़ पौधे हैं तब तक ही जीवन संभव है।

अनूठी पहल की हर जगह चर्चा
बेटी नीलम की शादी में अध्यापक रामविलास रावत की इस अनूठी पहल की बाड़ी शहर में चर्चा हो रही है। शायद जिले में यह पहला ऐसा आयोजन है इसमें बारातियों को भेंट में पौधे दिए गए हैं। बारातियों को दी गई किट में एक पौधे के साथ थोड़ा सा खाद बीज और कीटनाशक दवा भी रखी गई है। जिसे मिट्टी में डालने से पौधे को कीटाणु या जीवाणु कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। क्योंकि ज्यादातर मिट्टी में दीमक से पौधे की जड़ खत्म हो जाती है और वह पनप नहीं पाते।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा