Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: टॉप टेन में शामिल ईनामी बदमाश दारा सिंह गिरफ्तार, 7 साल से चल रहा था फरार, 28 हजार का इनामी है बदमाश

धौलपुर जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने दिहौली पुलिस और डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 7 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

Dholpur News: टॉप टेन में शामिल ईनामी बदमाश दारा सिंह गिरफ्तार, 7 साल से चल रहा था फरार,  28 हजार का इनामी है बदमाश

धौलपुर जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने दिहौली पुलिस और डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 7 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश दारा सिंह चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली को लेकर धौलपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। जिस पर 28 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। जो सैंपऊ थाने के 3 मुकदमों में 7 साल से फरार चल रहा था। पुलिस अब कई मामलों को लेकर गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें:

थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने दी जानकारी
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि फरार बदमाश दारा सिंह उर्फ धारा सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे आरी कोलुआ के जंगलों से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी कर लिए 3 टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद धौलपुर डीएसटी टीम, आरएसी के कांस्टेबल कुलदीप सिंह और नरेश कुमार शर्मा की खास सूचना पर गिरफ्तार किया है।

कई धाराओं में दर्ज हैं मुकदमें
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम और दिहोली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाश दारा सिंह को आरी कोलुआ के जंगलो से घेराबन्दी कर पकडने में सफलता हासिल की है। इसके खिलाफ सैंपऊ थाने पर कई धाराओ में तीन मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें यह 7 साल से फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद बदमाश दारा सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस दौरान पुलिस की कार्रवाई टीम में एएसआई राजेश सिंह आईसी पुलिस थाना सैंपऊ, कांस्टेबल अजय सिंह, गीतम सिंह, गजेन्द्र सिंह, चालक देवेन्द्र सिंह के साथ डीएसटी टीम के कांस्टेबल रुपेन्द्र सिंह, कुलदीप परमार, नरेश कुमार शर्म, देवराज, नारायण सिंह, शिशुपाल, चन्द्रभान और चालक राजकुमार शामिल रहे। साथ ही दिहौली थाने के थाना प्रभारी परमजीत सिंह,  कांस्टेबल रिन्कू, सत्यपाल और थाना कौलारी से रविन्द्र सिंह भी कार्रवाई में शामिल रहे।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा