डिंपल मीणा हत्याकांड: मासूम को जिंदा जलाया, इंसाफ की मांग को पुलिस ने दबाया, कब होगा इंसाफ जो बने हत्यारों के लिए मिसाल?
एक बार फिर राजस्थान से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11 साल की मूक-बधिर मासूम को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। मासूम ने घटना के 11 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। बताया गया कि अज्ञात हमलावरों ने उनकी बेटी को जला दिया और उसे उनके घर के पास जली हुई अवस्था में छोड़ दिया। रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं। अब मासूम के लिए इंसाफ की मांग तेज हो रही है। भारत रफ्तार भी इस मुहिम में प्रशासन से इंसाफ की गुहार में अपनी आवाज साझा कर रहा है...
एक बार फिर राजस्थान से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11 साल की मूक-बधिर मासूम को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। मासूम ने घटना के 11 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली डिंपल मीणा के पिता ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। बताया गया कि अज्ञात हमलावरों ने उनकी बेटी को जला दिया और उसे उनके घर के पास जली हुई अवस्था में छोड़ दिया। रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और केवल अपनी मर्जी से कार्रवाई की। ज्ञापन सौंपने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब मासूम के लिए इंसाफ की मांग तेज हो रही है। भारत रफ्तार भी इस मुहिम में प्रशासन से इंसाफ की गुहार में अपनी आवाज साझा कर रहा है...
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली सर्व समाज हैल्प टीम ने हिंडोन सीटी क्षेत्र की मुकबधिर डिंपल मीना के हत्यारो को गिरफ्तार करने के लिए राजगढ़ उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सर्व समाज हैल्प टीम ने सीएम भजनलाल से अपील की. कि नाबालिग मुक-बधिर डिंपल मीणा के बलात्कारी हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार करके फास्ट्रेक अदालत में केस चलाकर अपराधियों को जल्दी से जल्दी कड़ी सजा दिलाई जाए. जिससे सरकार की न्याय प्रणाली पर आमजन को भरोसा बना रहे और नारी शक्ति का सम्मान बना रहे.
राजस्थान के करौली में डिंपल मीणा हत्याकांड में न्याय दिलाने को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान सर्वसमाज के युवाओं ने अम्बेडकर सर्किल पर डिम्पल मीणा के हत्यारों को फांसी दो सरीखे नारे भी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि डिंपल मीणा मूक-बधिर है और दरिंदों ने उससे ज्यादती करके जिन्दा जला दिया है। इस दरिंदगी को लेकर युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो युवा सर्वसमाज के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा। युवाओं ने न्याय दिलाने को लेकर एसडीएम नीता वसीटा को ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान सीएम के नाम लिखे ज्ञापन में पिता ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि इस घटना को 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई हुई है। मेरी बेटी इशारों में दोषियों को फोटो के जरिए पहचान रही थी। इसके बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। एक्सपर्ट की मौजूदगी में मेरी बेटी के बयान दर्ज कराए गए। पीड़ित का आरोप है कि नई मंडी पुलिस मामले में उदासीनता बरत रही है। इसीलिए प्रकरण की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करके उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के बाद मृतका का दाह संस्कार किया गया।