Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बारां में हीटवेव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, कलक्टर के नेतृत्व में अधिकारी कर रहे जिलेभर में दौरे

बारां जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आमजन को राहत देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है. रविवार के दिन भी, नवतपा की प्रचंड गर्मी के बावजूद जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के नेतृत्व में समस्त जिला स्तरीय, उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदारों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण जारी रहे हैं.

बारां में हीटवेव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, कलक्टर के नेतृत्व में अधिकारी कर रहे जिलेभर में दौरे

बारां जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आमजन को राहत देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है. रविवार के दिन भी, नवतपा की प्रचंड गर्मी के बावजूद जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के नेतृत्व में समस्त जिला स्तरीय, उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदारों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण जारी रहे हैं. आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति और आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्राथमिक उदेश्य से पिछले कई दिनों से जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के दौरे किए जा रहे है. जिले के कई गांव-बस्ती-कस्बों में आमजन के द्वार तक पहुंचकर कलक्टर द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है.

इसी क्रम में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने छीपाबडौद ब्लॉक के अजनावर, ढोलम, दीगोद खालसा, खजूरिया और सेवनिया गांव मे भीषण गर्मी के मद्देनजर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. कई स्थानों पर जिला कलक्टर ने हैंडपंप और नलकूपों से पानी पीकर स्वयं पेयजल की गुणवत्ता को परखा.

उन्होंने विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अजनावर में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हुए कार्यों का अवलोकन कर ग्रामवासियों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने योजना के सुचारू संचालन पर संतोश व्यक्त किया. कलक्टर ने जल के व्यर्थ बहाव को रोकने एवं क्षतिग्रस्त वाल्व को ठीक करवाने के निर्देश दिए.

ढोलम गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन उच्च जलाशय के कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने ढोलम उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर लू-तापघात, मौसमी बीमारियों के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए. भू-तल जलाशयों में अवैध कनेक्शन हटवाए जाने के बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

दीगोद खालसा के ल्हासी डैम पर स्थित फिल्टर प्लांट और पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को वॉटरफ्लो मीटर सही करवाने, क्लोरीनेशन बढाने, निश्चित अन्तराल में गुणवत्ता जांच आदि करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खजूरियां इंटेक पम्पिंग स्टेशन पर स्टैण्डबाय मोटर को भी तत्काल दुरूस्त करवाया जाए. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को ल्हासी डैम के गेटों का मेंटिनेंस 15 जून तक करवाने के निर्देश दिए.

रिपोर्ट- सुमरन सिंह