Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति और आंगनबाड़ी का लिया जायजा, मरीजों से की बातचीत

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने मंगलवार को श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति केंद्र और तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नशा छोड़ने के लिए भर्ती मरीजों से बातचीत की और आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति और आंगनबाड़ी का लिया जायजा, मरीजों से की बातचीत

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने मंगलवार को नशा मुक्ति केंद्र और तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य नशा मुक्ति केंद्र में चल रही गतिविधियों का फीडबैक लेना और आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति को समझना था।

ये भी पढ़ें-

नशा मुक्ति केंद्र का दौरा

डॉ. मंजू ने तपोवन संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की और नशा छोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि कैसे उन्होंने नशे की आदत लगाई और अब वे नशा छोड़ने के लिए इस केंद्र में भर्ती हैं। जिला कलक्टर ने इस दौरान रसोई और निराश्रित केंद्र का भी अवलोकन किया और मरीजों के उपचार की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

इसके बाद, डॉ. मंजू ने नेतेवाला ए, 18 एमएल ए और 19 एमएल ए आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। नेतेवाला केंद्र में साफ-सफाई की कमी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यकर्ता को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों का वजन और ऊंचाई मापने तथा ग्रोथ मॉनिटरिंग दर्ज करने की प्रक्रिया को भी समझा। साथ ही, मनरेगा के सहयोग से न्यूट्री गार्डन विकसित करने के लिए निर्देश दिए।

स्वच्छता बनाए रखने के दिए निर्देश 

18 एमएल ए और 19 एमएल ए केंद्रों पर बच्चों को दिए गए पोषाहार, शक्ति दिवस, पीएमएमवीवाई योजना और उड़ान योजना के तहत वितरित किए गए सेनेटरी नैपकिन का भी निरीक्षण किया गया। डॉ. मंजू ने सभी विभागीय योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने, पेयजल की उपलब्धता और पोषाहार पकाते समय स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

राजकीय विद्यालय का निरीक्षण

इसी दौरान, 18 एमएल के राजकीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों की गतिविधियों पर नाराजगी जताई। डॉ. मंजू ने संस्था प्रधान को नोटिस देने और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सुमित्रा बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।