Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: भक्ति से सराबोर बांसवाड़ा, आस्था का अद्भुत नजारा, 15 घंटे में 5000 प्रतिमाओं का विसर्जन

राजस्थान के बांसवाड़ा में गणेश विसर्जन का भव्य जुलूस निकाला गया जो 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा था।  5 हजार से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूर्व मंत्री भवानी जोशी भी इस जुलूस में शामिल हुए।

Rajasthan News: भक्ति से सराबोर बांसवाड़ा, आस्था का अद्भुत नजारा, 15 घंटे में 5000 प्रतिमाओं का विसर्जन

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के गूंज के साथ मुंबई से लेकर राजस्थान तक बप्पा विदा हो गए हैं। इसी कड़ी में बांसवाड़ा में गणेश प्रतिमाओं का जुलूस निकाला गया जो 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा था। लोढ़ी काशाी में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 5 हजार प्रतिमाओं का विसजर्न किया गया। 17 सितंबर की सुबह से शुरू हुआ विजर्सन देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों की आंखे नम दिखाई दीं। 

ये भी पढ़ें-

पूर्व मंत्री हुए गणेश विसर्जन में शामिल

बता दें, महादेव मंदिर से 5 किलोमीटर लंबे जुलूस का प्रारंभ हुआ है। जिसकी अगुवाई पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने की। 70 वर्षीय भवानी जोशी 5 किलोमीटर पैदल चलकर डायलाब तालाब गए जहां पूरे रीति-रिवाज के अनुसार बप्प का विजर्सन किया गया। जुलूस में ऊंड़ी गाड़ी, कार, जीप, ट्रैक्टर जैसे वाहन शामिल थे। डायलाब के अलावा लोधा और चिडियावासा तालाब में विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। 

15 घंटे तक भक्तिमय रहा माहौल

वहीं, बांसवाड़ा में गणेश विसर्जन की शुरुआत सुबह सात बजे से हो गई थी जो रात 12 बजे तक चलता रहा। इस दौरान सड़कों पर भारी जुलूस के साथ भक्त घूमते दिखे। वहीं, लोग बप्पा से सुख-शांति के अलावा अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना करते दिखे। इस दौरान कई लोग भाव-विभोर हो गए।