Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनावों में डांस का तड़का ! गमछा लहाकर नाचते दिखे गोविंद सिंह डोटासरा, Video Viral
राजस्थान में उपचुनावों के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डोटासरा गमछा हिलाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में उपचुनाव का रंग दिखाई देने लगा है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक जीत-हार के समीकरण बिठाने में जुटी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़ा हुआ है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में डोटासरा गमछा हिलाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, ये वीडयो दौसा का बताया जा रहा है। जहां वह प्रत्याशी के नामांकन पर पहुंचे थे।
गोविंद सिंह डोटासरा का डांस वीडियो
बता दें, 42 सेकेंड के इस वीडियो में पहले डोटासरा दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से मुलाकात करते हैं। इसके बाद वह स्टेज पर बैठ जाते हैं। पीछे पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी बैठे नजर आ रहे हैं। इसके बाद गहलोत उसने डांस का आग्रह करते हैं। जिस पर पहले तो डोटासरा मना कर देते हैं लेकिन बार-बार कहे जाने पर वह स्टेज पर आकर डांस करने लगते हैं। इस दौरान कार्यकर्ता जोर से ताली बजाते दिखे। वहीं जैसे ही ये वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बहरहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
राजस्थान उपचुनाव में अकेले मैदान में कांग्रेस
इससे इतर राजस्थान की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव की बात करें तो यहां पर कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। उम्मीद थी कि कांग्रेस हनुमान बेनीवाल की पार्टी और बीएपी से गठबंधन कर सकती है हालांकि ऐसा नहीं हुआ। वहीं प्रत्याशियों की बात करें तो कांग्रेस ने खींवसर से रतन चौधरी ,दौसा से दीनदयाल बैरवा,रामगढ से आर्यन जुबेर खान, झुंझुनू से अमित ओला नसलूंबर से रेशमा मीणा,देवली -उनियारा और चौरासी सीट से केसी मीणामहेश रोत को प्रत्याशी बनाया है।