ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत अजमेर में अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस की सख्त जांच जारी
राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह क्षेत्र से एक अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने बांग्लादेश से अवैध रूप से बॉर्डर पार करके भारत में प्रवेश किया और मजदूरी कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक दरगाह जियारत और मजदूरी के उद्देश्य से यहां आया था।
राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह क्षेत्र से अवैध रूप से भारत में घुसे एक बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक चोरी-छिपे सीमा पार करके असम से होते हुए दिल्ली और फिर राजस्थान पहुंचा था। अजमेर पुलिस के एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर दरगाह क्षेत्र में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें-
संदिग्ध युवक के घूमने की सूचना मिली
दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि इस अभियान के तहत विशेष पुलिस और सीआईडी की टीम बनाई गई थी। इस टीम को दरगाह क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक के घूमने की सूचना मिली थी। मंगलवार दोपहर को जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो युवक मजदूरी करता हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक अपने बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका।
युवक से मिले बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद
जांच के दौरान युवक के पास से बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए, जिससे उसकी पहचान ढाका, बांग्लादेश निवासी सैयफुल होसेन सुमोन (उम्र 20) के रूप में हुई। युवक को तुरंत हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सुमोन एक महीने पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से तारों के नीचे से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुआ था। वह यहां दरगाह जियारत करने और मजदूरी करने के इरादे से आया था।
पहचान छिपाने की कर रहा था कोशिश
आरोपी सुमोन अपनी पहचान छिपाने के लिए दरगाह क्षेत्र में एक खानाबदोश की तरह रह रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस अवैध घुसपैठ के पीछे कोई और लोग या कोई संगठित गिरोह शामिल है। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद सुमोन को अलवर के डिटेनिंग सेंटर भेजा जाएगा।
पुलिस और सीआईडी की टीमों द्वारा दरगाह क्षेत्र में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सतत जांच अभियान जारी है। इस प्रकार की कार्रवाई से अजमेर क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।