दीपावली पर अजमेर दरगाह पहुंचे आवेश खान, परिवार के संग शुकराना अदा किया, फैंस के बीच मची होड़
दीपावली के मौके पर भारतीय क्रिकेटर आवेश खान ने अजमेर दरगाह में हाज़िरी दी। फैंस ने उन्हें पहचानते ही सेल्फी और तस्वीरें लेने की भीड़ लगा दी। अपनी तेज गेंदबाजी और सरल स्वभाव के कारण लोकप्रिय, आवेश ने सभी के साथ समय बिताया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
दीपावली के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने पिता आशिक खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाज़िरी दी। खान परिवार ने सूफी संत की दरगाह में चादर और फूल पेश कर अपने श्रद्धा भाव का इज़हार किया। इस मौके पर आशिक खान ने देश और दुनिया में अमन, शांति और समृद्धि की दुआ भी मांगी।
ये भी पढ़ें-
आवेश खान को तबर्रुक भेंट किया गया
दरगाह के खादिम सैय्यद असगर अली हाशमी ने आवेश खान और उनके परिवार को ज़ियारत करवाई, उन्हें दरगाह का तबर्रुक भेंट किया और पारंपरिक दस्तारबंदी भी की। आवेश खान, जो अजमेर दरगाह के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं, अपनी हर बड़ी सफलता के बाद यहाँ शुकराना अदा करने आते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने परिवार के साथ दरगाह में हाज़िरी देकर अपने कॅरियर में आगे बढ़ने की दुआ मांगी और कहा कि वे भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन करना चाहते हैं।
प्रशंसको ने ली आवेश खान के साथ ली सेल्फी
इस दौरान दरगाह में मौजूद जायरीन ने आवेश खान को पहचान लिया, जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने की भीड़ लगा दी। आवेश ने सभी प्रशंसकों के साथ सहजता से समय बिताया और तस्वीरें खिंचवाईं।
आवेश खान, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं, ने 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में अपना पहला मैच खेला। 145 किमी प्रति घंटे की तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले आवेश वर्तमान में मध्य प्रदेश टीम के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।