Jaipur News: बीजेपी वृहद कार्यसमिति की बैठक, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार के बजट की उपलब्धियों को गिनाया
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने भाषण में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के अनुशासन के अनुसार चलने के लिए की बात कही। साथ ही राज्य के बजट की उपलब्धियों के बारे में और बजट किस तरह सभी के लिए लाभदायक है.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की वृहद कार्यसमिति बैठक आज भाटिया भवन राजापार्क में सम्पन्न हुई। जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, बगरू विधायक कैलाश जी वर्मा, प्रदेश मंत्री अजीत माण्डन, जिला सह प्रभारी नरेश बंसल, जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़िये -
राज्य सरकार के बजट के बारे में दी जानकारी
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने भाषण में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के अनुशासन के अनुसार चलने के लिए की बात कही। साथ ही राज्य के बजट की उपलब्धियों के बारे में और बजट किस तरह सभी के लिए लाभदायक है यह बतया। उन्होंने पार्टी और संगठन को सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उसे दूर करने के लिए कहा। साथ ही सभी को आश्वासन दिया कि सभी की समस्या जल्द से जल्द दूर होगी ।
उससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए संगठन में कार्य करने का तरीका बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके निर्णय और उनके पहले के कार्यकाल में जो कार्य किए गए उनके बारे में बताया । साथ ही विपक्ष की उनके कार्यकाल में जो नाकामियों रहीं उनको गिनाया।