Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में लाइसेंस समिति की बैठक, कई नए प्रस्तावों किए गए शामिल

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर लाइसेंस समिति की बैठक संपन्न हुई. समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सैनी ने बताया कि पूर्व में नगर निगम ग्रेटर द्वारा डेयरी बूथ आवंटित किए गए थे. जिसमें से अधिकांश डेयरी बूथ आवंटन पेंडिंग चल रहे हैं.

Jaipur News:  जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में लाइसेंस समिति की बैठक,  कई नए प्रस्तावों किए गए शामिल

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर लाइसेंस समिति की बैठक संपन्न हुई. समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सैनी ने बताया कि पूर्व में नगर निगम ग्रेटर द्वारा डेयरी बूथ आवंटित किए गए थे. जिसमें से अधिकांश डेयरी बूथ आवंटन पेंडिंग चल रहे हैं. जिसे अगले 15 दिवस में संपूर्ण निस्तारण कर जीरो पेंडेंसी कर दी जाएगी. इसके अलावा ग्रेटर सीमा में चल रहे पुराने डेयरी बूथों के किराया बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी कर बकाया राशि वसूली जाएगी. राशि जमा ना करने पर आवंटन रद्द किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

बैठक में कई अहम फैसले
साथ ही सैनी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मैरिज गार्डन लाइसेंस शुल्क जमा करने से बचने के लिए कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें मैरिज गार्डन मालिकों ने मैरिज गार्डन को कवर्ड बैंक्विट हॉल में तब्दील कर दिया है और बिना लाइसेंस शुल्क दिए बैंक्विट हॉल चला रहे हैं. ऐसे मामले में विवाह स्थल मानते हुए जयपुर ग्रेटर नगर निगम में चल रहे पृथक बैंक्विट हॉल (होटल के अलावा) से लाइसेंस शुल्क वसूला जाएगा. जयपुर में संचालित हो रहे होटल को भी ट्रेड लाइसेंस लेने को लेकर सख्ती की जाएगी. जयपुर ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में नए पार्किंग जोन बनाये जाने के लिए सभी जोनों में ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएंगे जहां नए पार्किंग स्थल विकसित किये जा सकें.

समिति सदस्य कविराज सेठी ने दी जानकारी
समिति सदस्य कविराज सेठी ने समिति बैठक में नवाचार के लिए प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले उद्यान और पार्कों के बाहर "ऑर्गेनिक ग्रीन कियोक्स" नगर निगम द्वारा दिए जा सकते हैं. जिनके माध्यम से शहरवासी आयुर्वेदिक महत्व रखने वाले स्वास्थ्यवर्धक जूस (गिलोय,एलोवेरा,वीटग्रास, आंवला, आदि) और अन्य स्वास्थ्यवर्धक ताजा उत्पाद (आर्गनिक अंकुरित सलाद) खरीद सकेंगे. साथ ही इन ऑर्गेनिक ग्रीन कियोस्क के माध्यम से स्वास्थ्यवर्धक, स्वच्छ शहर और स्वस्थ शहर के स्लोगन और ग्रेटर नगर निगम की जानकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जा सकेगा. कियोस्क के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

शहर के कई गणमान्य लोगों ने लिया हिस्सा
बैठक में लाइसेंस समिति के सदस्य पार्षद प्रियंका अग्रवाल, पार्षद द फायर समिति चेयरमैन पारस जैन, पार्षद दिनेश गौड़, पार्षद राधेश्याम बोहरा उपस्थित रहे. सभी ने डेयरी बूथ, पान बूथ आवंटन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए. बैठक में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सरिता चौधरी, समिति सचिव राजस्व अधिकारी अरविंद सैनी भी उपस्थित रहे.