Jaipur News: दिनदहाड़े 6 साल की बच्ची का अपहरण, बच्ची के पिता ने बताया क्या है मामला?
जयपुर में दिनदहाड़े 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. इसका एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा
राजस्थान के जयपुर में दिनदहाड़े 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. इसका एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें एक महिला और उसके दो साथी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़िए-
दरअसल, घटना के वक्त बच्ची अपने नशेड़ी पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी और इसी का फायदा उठाकर महिला बच्ची को गुमराह कर अपने साथ ले गई. जब नशेड़ी पिता को होश आया तो उसे बच्ची नहीं मिली और उसने एक दिन बाद संजय सर्किल थाने में इसकी सूचना दी.
पिता ढाबे में करता है मजदूरी
मामले को लेकर जब लड़की के पिता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह करणी विहार स्थित एक ढाबे पर मजदूरी करता है और 14 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह लड़की को लेकर अंबर टावर पहुंचा. इसके बाद रात को शराब पीकर वह सिंधी कैंप बस स्टैंड आया और लड़की को अपने साथ ले गया. फिर अगले दिन 15 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे वह लड़की को लेकर चांदपोल गेट के पास पहुंचा.
जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई, जिससे नशेड़ी पिता ने बच्ची को अनाथालय में देने की बात कही तो महिला ने बच्ची को गोद लेने की बात कही। महिला ने यह भी कहा कि उसके दो बेटे हैं और अगर उसे बेटी नहीं हुई तो वह बच्ची का पालन-पोषण करेगी. इसके बाद नशेड़ी पिता ने महिला से कहा कि वह थाने जाकर अपनी बेटी को पढ़ाए. लेकिन बाद में वह लालची हो गया. इसके बाद महिला और उसके दो साथी लड़की को गुमराह कर अपने साथ ले गए.
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
16 अगस्त को फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस तुरंत हरकत में आई। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें महिला और दो पुरुष बच्ची को अपने साथ ले जाते दिखे, जो चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ की ओर गए. लेकिन बाद में वे गायब हो गये. पुलिस ने जब लड़की के पिता से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की उसकी नहीं है बल्कि उसने उसे हाथोज के पास कूड़े के ढेर से उठाया था.
लेकिन पड़ोसियों का कुछ और ही है कहना
इसके बाद उनका पालन-पोषण हुआ। पड़ोसियों का कहना है कि शिकायतकर्ता नशे का आदी है और उसने लड़की को 2 लाख रुपये में बेचने की भी बात कही है. वह तीन दिन से बच्ची को लेकर घर से दूर घूम रहा था और उसे अनाथालय में देने की बात भी कर रहा था।