आज़ादी के अमृत महोत्सव में निकाली गई तिरंगा रैली, बढ़ चढ़कर पुलिस के जवानों ने लिया हिस्सा, दिखी जबरदस्त देश भक्ति...
देशवासियों से आग्रह किया है कि वे भी इस अभियान में शामिल हों और अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करें।
स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर तिरंगा (इंडियन फ्लैग) कर ली है. पीएम मोदी ने इस कदम के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा’ (हर घर तिरंगा) अभियान को और भी व्यापक बनाने का संदेश दिया है।
यह भी पढ़िए-
उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे भी इस अभियान में शामिल हों और अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करें।
इसी के चलते आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी।अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुलराज मीणा, एसडीएम नीरज मिश्र भी उपस्थित रहे
कलक्ट्रेट से हॉस्पिटल चौराहा, गेप सागर, तहसील चौराहा होते हुए पुनः जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर रैली का हुआ समापन भारत माता की जय, हमारी शान तिरंगा है, अमृत महोत्सव मनाएंगे, घर-घर तिरंगा लहराएंगे के उद्घोष के बीच शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली रैली।
पीएम मोदी ने किस देशवासियों से अपील
पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान की वेबसाइट पर अपनी सेल्फी शेयर करने की भी अपील की. केंद्र सरकार द्वारा आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
रिपोर्ट सादिक अली