भजनलाल सरकार के खिलाफ युवा सड़कों पर, कर दिया विरोध का ऐलान, कहीं BJP के लिए बन न जाएं मुसीबत!
बेरोजगार नेता हनुमान ने बताया कि हाल ही में आयोजित एलडीसी भर्ती में 150 में से 41 प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे. पिछले 3 सालों में करीब 250 प्रश्न डिलीट किए गए और 170 प्रश्नों के उत्तर बदले गए
राजस्थान में उपचुनाव की सरगर्मी अब बढ़ने लगी है. इस बीच प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बेरोजगार युवाओं ने जयपुर में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया. युवाओं ने कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में विसंगतियों को दूर करने की मांग की.
ये भी पढ़िए-
बेरोजगार नेता हनुमान ने बताया कि हाल ही में आयोजित एलडीसी भर्ती में 150 में से 41 प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे. पिछले 3 सालों में करीब 250 प्रश्न डिलीट किए गए और 170 प्रश्नों के उत्तर बदले गए, जिसको लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज जयपुर हाईकोर्ट के आदेश पर 7 मार्च 2024 को पेश हुए और पेपर एक्सपर्ट द्वारा 10 प्रतिशत गलती की बात भी मानी. इसे लेकर युवाओं में काफी गुस्सा है, क्योंकि प्रश्न डिलीट होने से बोनस मिलने की बजाय बचे हुए प्रश्नों का मार्क्स वेटेज बढ़ जाता है, जिससे कई अभ्यर्थियों को भारी नुकसान होता है. युवाओं की यह है मांग
क्या मांग रहे युवा ?
ऐसे में युवाओं की मांग है कि आगामी किसी भी भर्ती परीक्षा के पेपर से कोई भी प्रश्न न हटाया जाए और अन्य कोई विसंगति न हो। साथ ही प्रश्न हटाए जाने की स्थिति में वेटेज की जगह बोनस दिया जाए। साथ ही आरएसएसबी भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तिथि तय करे और बिंदुवार विस्तृत पाठ्यक्रम और भर्ती पूरी करने की संभावित समय सीमा भी बताए।
इसके अलावा एलडीसी प्रथम पेपर में 150 में से 41 प्रश्न (27 प्रतिशत), जूनियर अकाउंटेंट भर्ती में हटाए गए 23 प्रश्न (69 अंक) की जांच कर पेपर विशेषज्ञ और बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय दिया जाए। महिला आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत की जाए और बीएसटीएस युवाओं को राहत दी जाए।