Jalore News: शिवसेना ने विद्युत समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस गर्मी के मौसम में लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और सही वोल्टेज नहीं आने पर बुजुर्ग लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है जिससे उनकी हालत खराब होती है।
Edited By: Ankit Rawat
Publish Time:
जालोर में शिवसेना ने नरसेवा नारायण सेवा अभियान के तहत भेटाला गांव के विधुत संबंधी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। बता दें कि जालोर जिले के आहोर तहसील के भेटाला गांव में ट्रांसफार्मर जलने के कारण घरों में विद्युत संबंधी वोल्टेज कम होने के कारण गांव के लोगों के विद्युत उपकरण जैसे-कुलर, पंखा, मोटर, फ्रिज आदि नहीं चल पा रहे हैं । बार बार विद्युत उपकरण जल रहे हैं।
इसे भी पढ़िये -
जिससे लोगों को प्रतिदिन परेशान होना पड़ रहा है। खासकर इस गर्मी के मौसम में लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और सही वोल्टेज नहीं आने पर बुजुर्ग लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है जिससे उनकी हालत खराब होती है।
ज्ञापन के दौरान शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवेसना जिला सूचना और जनसम्पर्क प्रमुख अमित कुमार ओरण, करण सिंह, बाबू लाल, कसनाराम, रामसिंह, दलपतसिंह, प्रवीणसिंह, भरतकुमार, श्रवणसिंह, भंवरलाल आदि मौके पर उपस्थित रहें।