Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jalore News: ऐसा क्या हुआ कि खुशियों से झूमने लगे लोग, शिवसेना यूबीटी समेत स्थानीयों ने बांटी मिठाई, जानें एक क्लिक में

शिवसेना आहोर महिला तहसील प्रमुख झुमीदेवी बामणिया ने कहा कि जालोर जिले की जीवन रेखा माने जाने वाली जवाई नदी की सहायक सुकडी नदी का पानी आने पर जवाई नदी के किनारे बसे गांव के किसानों में खुशी की लहर सा गई है.

Jalore News: ऐसा क्या हुआ कि खुशियों से झूमने लगे लोग, शिवसेना यूबीटी समेत स्थानीयों ने बांटी मिठाई, जानें एक क्लिक में

राजस्थान के जालोर जिले में जवाई नदी में पानी की आवक होने से शिवसेना यूबीटी की तरफ से आहोर तहसील के गुडा बालोतान के जवाई नदी की पूजा अर्चना की गई। शिवसेना यूबीटी आहोर महिला तहसील प्रमुख झुमीदेवी बामणिया और अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने जवाई के जल की पूजा की और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की, क्योंकि जवाई नदी जालोर के किसानों के लिए एक गंगा नदी से कम नहीं।

इसे भी पढ़िये - 

किसानों में खुशी की लहर

शिवसेना आहोर महिला तहसील प्रमुख झुमीदेवी बामणिया ने कहा कि जालोर जिले की जीवन रेखा माने जाने वाली जवाई नदी की सहायक सुकडी नदी का पानी आने पर जवाई नदी के किनारे बसे गांव के किसानों में खुशी की लहर सा गई है और कहा कि हम ईश्वर से यह कामना करते हैं कि हर साल इसी तरफ हर गांव तक जवाई नदी का पानी पंहुचे ताकि जवाई में पानी की आवक होने से जवाई नदी के किनारे वाले कुओं का जल स्तर उपर उठें।

रिपोर्ट- टीआर परिहार