Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से जोधपुर के दौरे पर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी...

उपराष्ट्रपति शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के जज और प्रशासन के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट से वे कार्यक्रम स्थल (नए राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से जोधपुर के दौरे पर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से जोधपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। उनका आज वहां न्यायिक अधिकारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है। उपराष्ट्रपति कल कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ पर मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें और अपना सम्बोधन देंगे। इस अवसर पर ’उभरते भारत में न्यायपालिका की भूमिका’ पर एक दिवसीय लॉ सेमिनार और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व सदस्यों का अभिनंदन कार्यक्रम होगा।

ये भी पढ़िए-

उपराष्ट्रपति शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के जज और प्रशासन के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट से वे कार्यक्रम स्थल (नए राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वहां रात्रि भोजन के बाद वे उम्मेद भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी शनिवार को सुबह 11 बजे वे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की ओर से आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे वे यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शनिवार को "उभरते भारत में न्यायपालिका की भूमिका" विषय पर सेमिनार का भी आयोजन होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति समेत तमाम अतिथि शामिल होंगे।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी लेंगे हिस्सा:

उपराष्ट्रपति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एजी मसीह, संदीप मेहता, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भसाली, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।