किडनैपर से लिपट कर रोया मासूम, आरोपी के भी निकले आंसू और छलका दर्द
जयपुर में पुलिस ने 14 महीने पहले अगवा किए गए एक मासूम बच्चे को बरामद किया। बरामदगी के दौरान, बच्चा अपने किडनैपर से लिपटकर रो पड़ा, जिसके बाद किडनैपर की भी आंखों से आंसू बह निकले। इस भावुक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भावुक कर देने वाला वाकया सामने आया है, जब पुलिस ने 14 महीने पहले अगवा किए गए एक मासूम बच्चे को बरामद किया। घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बच्चा अपने किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना ने हर किसी का दिल छू लिया, क्योंकि इस दौरान किडनैपर की आंखों से भी आंसू छलक पड़े।
ये भी पढ़े-
पकड़ा गया किडनैपर
दरअसल, जयपुर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी तनुज चाहर को गिरफ्तार किया। तनुज चाहर उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। गिरफ्तारी के वक्त उसने साधु का वेश धारण कर रखा था, दाढ़ी-मूंछें बढ़ा ली थीं और भगवा चोला पहना हुआ था। पुलिस को धोखा देने के लिए उसने अपनी पहचान बदलने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते उसे पकड़ लिया गया।
किडनैपर से लिपटकर रोया बच्चा
तनुज चाहर ने इस मासूम को 14 महीने पहले अगवा किया था और तब से वह उसे अपनी कैद में रखे हुए था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और बच्चे को बरामद किया, तो एक अनोखा और मार्मिक दृश्य देखने को मिला। थाने में जब बच्चे को उसके अपहरणकर्ता के सामने लाया गया, तो वह किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे के आंसू देखकर तनुज चाहर की आंखों से भी आंसू बहने लगे। यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए।
पुलिसकर्मियों ने मां को सौंपा बच्चा
पुलिसकर्मियों ने बच्चे को तनुज चाहर से अलग करने की कोशिश की, लेकिन बच्चा उससे अलग होने को तैयार नहीं था। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां के सुपुर्द किया, लेकिन बच्चा तब भी रोता रहा। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
तनुज चाहर ने बच्चे के साथ इतने समय तक रहने के बाद एक गहरा भावनात्मक संबंध बना लिया था। पुलिस के मुताबिक, तनुज बच्चे को बेहद स्नेह करता था, जिससे बच्चा भी उसके करीब हो गया था।