Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

लोकसभा चुनाव के बाद मजबूत हुआ विपक्ष, सीकर में सांसद अमराराम, राजकुमार रोत ने सड़क पर उतर कर सरकार को घेरा

लोकसभा चुनाव के बाद से राजस्थान में विपक्ष काफी मजबूत स्थिति में देखे को मिल रहा है. विपक्षी नेता कभी सोशल मीडिया तो कभी सड़क पर उतरकर सरकार को घेर रहे हैं. 

लोकसभा चुनाव के बाद मजबूत हुआ विपक्ष, सीकर में सांसद अमराराम, राजकुमार रोत ने सड़क पर उतर कर सरकार को घेरा

आज सीकर में सांसद अमराराम, राजकुमार रोत समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने आक्रोश रैली में बिजली पानी के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर घेरा.
रैली में सीकर सांसद अमराराम,  बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत समेत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती, पानी की समस्या और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदर्शन किया. वहीं सांसद अमराराम ने नीमकाथाना कलेक्टर को हटाने की मांग भी की. साथ ही मांगें न मानने पर उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है. शहर के ढाका भवन से जिला कलेक्ट्रेट तक सरकार के खिलाफ निकाली गई आक्रोश रैली में जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान बड़ी संख्या नमें महिलाएं और कार्यकर्ता मौजूद रहे.  

वहीं प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को सीएम भजनलाल के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम, बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, बागीडोरा से विधायक जयकिशन, धोद के पूर्व विधायक पेमाराम ने सभा को संबोधित किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा संबोधन में कहा गया कि भाजपा सरकार ने चुनावी एजेंडा में प्रदेश की जनता को बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा की उचित व्यवस्था करने की बात कही. लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया. वक्ताओं ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर भी सरकार को घेरा. वक्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगामी 27 जून को उग्र आंदोलन किया जाएगा.