PM Internship Scheme: खुशखबरी हर महीने मिलेगा 5000 ! कॉलेज खत्म करने के बाद युवाओं को इंटर्नशिप, जानें कैसे मिलेगा मौका
सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस योजना के जरिए सरकार राजस्थान समेत देशभर के युवाओं को इंटर्नशिप के मौके मुहैया कराएगी।
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं को इंटर्नशिप करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन अब ऐसे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस योजना के जरिए सरकार राजस्थान समेत देशभर के युवाओं को इंटर्नशिप के मौके मुहैया कराएगी।
ये भी पढ़िए-
दरअसल, साल 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया है। इसके जरिए एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप का मौका देने की बात कही गई है। आइए आपको बताते हैं कि इस योजना के जरिए छात्र कैसे इंटर्नशिप कर सकेंगे।
इंटर्नशिप करने वालों को हर महीने 5000 रुपये भत्ता मिलेगा
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्न को हर महीने करीब 5,000 रुपये भत्ता और करीब 6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता मिलेगी। ट्रेनिंग का खर्च कंपनियां अपने सीएसआर फंड से उठाएंगी। इंटर्नशिप भत्ते का 90 फीसदी हिस्सा सरकार देगी जबकि बाकी 10 फीसदी कंपनियां वहन करेंगी। सरकार ने इस योजना के लिए 500 से ज्यादा कंपनियों की सूची तैयार की है। लेकिन फिलहाल मंत्रालय ने 20 कंपनियों से चर्चा की है।
इंटर्नशिप का अवसर कैसे मिलेगा?
इस सरकारी इंटर्नशिप योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिन्होंने पूर्णकालिक कोर्स किया है। इसके लिए आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार संबंधित कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगी।
आईआईटी, आईआईएम और आईआईएसईआर में पढ़ने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा जिन छात्रों ने सीए और सीएमए की डिग्री ली है या जिनके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है, वे भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि, इंटर्नशिप पाने के लिए आवेदन कैसे करना है, इस बारे में सरकार की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।