Rajasthan News: '1 करोड़ क्या, 50 करोड़ दे दो', राज शेखावत पर क्यों भड़कीं शीला शेखावत? जानें यहां
राजस्थान में क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर एक करोड़ ग्यारह लाख का इनाम रखा है। इसके जवाब में, गोगामेड़ी हत्याकांड में लॉरेंस के शामिल होने से इनकार करते हुए उनकी पत्नी ने बड़ा बयान दिया है।
खबर राजस्थान से है। जहां क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख राज शेखावत इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। उन्होंने बीते दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार और एक सौ ग्यारह रुपए का इनाम रखा था। जिसने खूब चर्चा बंटोरी। इस बीच राजस्थान में एक बार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का चर्चा हो रही है। दरअसल, शेखावत के बयानों का क्षत्रिय करणी सेन के पूर्व अध्यक्ष गोगामेड़ी की पत्नी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का एकाउंटर करने वाले इनाम की घोषणा को दिशाविहीन बताया और कह कि उनके पति की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। ये मैं ऐसे नहीं कर रही हूं NIA ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें भी लॉरेंस का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें-
राज शेखावत पर भड़कीं शीला शेखावत
उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के एकाउंटर के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा पर कहा कि एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो। अगर ऐसे ही होने लगा तो देश का शासन-प्रशासन क्या करेगा। प्रशासन संविधान से चलता है इन बातों से नहीं। आप चाहे 100 करोड़ दे दो। अगर कोई शख्स पुलिस कस्टडी में है तो उसे मारा नहीं जा सकता। वहीं, उन्होंने बार-बार गोगामेड़ी हत्याकांड में लॉरेंस का हाथ होने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि उनके बयान का सुखदे सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड से लेनादेना नहीं है। ये बयान भ्रमित करने वाला हैं, हालांकि उन्होंने साफ किया गया कि करणी सेना एक है पर बयान व्यक्तिगत है।
चर्चा में आये राज शेखावत
गौरतलब है, बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। जिसके बाद राज शेखावत ने वीडियो संदेश जारी कर लॉरेंस बिश्नोई को देश का सबसे बड़ा खतरा बताया था और दावा किया था कि सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के पीछे लॉरेंस का हाथ था। उनका ये बयान चर्च में आ गया था।