Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान के बजट में सौगातों की बौछार, इन योजनाओं को मिला बड़ा निवेश, नई परियोजनाओं का भी लाभ

Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया जा रहा है। बजट में विकसीत राजस्थान को लेकर सरकार अपना विजन रख रही है। कई अहम योजनाओं के लिए सरकार ने बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है।

Rajasthan Budget 2024:  राजस्थान के बजट में सौगातों की बौछार, इन योजनाओं को मिला बड़ा निवेश, नई परियोजनाओं का भी लाभ

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में बजट पेश कर रहीं हैं। इस दौरान कई बड़ी परियोजनाओं का ऐलान किया गया है।

बिजली-पानी और सड़क पर बड़े ऐलान

दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए बताया कि राजस्थान में 25 लाख घरों को नल से जोड़ा जाएगा इसके साथ ही दो नए सोलर पार्क विकसित होंगे। 2 लाख घरों को नए बिजली कनेक्शन का लाभ दिया जाएगा।

बिजली तारों की समस्या से मिलेगा निजात

प्रदेश की निकायों को बेहतर बनाने के लिए दो वर्ष में चरणबद्ध तरीके से बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान भजनलाल शर्मा के बजट में किया गया है। 

शहरों में सड़कों की होगी मरम्मत

शहरी क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश में क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत की भी व्यवस्था की गई है।

सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 60 हजार करोड़

बजट भाषण में 1500 किलोमीटर सड़क का निर्माण करीब 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से करने की घोषणा की गई । इसी क्रम में चरणबद्ध तरीके से स्टेट हाईवे, फ्लाईओवर, आरओबी आदि के निर्माण के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव पेश किया गया।

महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा

दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के समस्त निगरीय निकायों के बाजारों में महिलाओं एक लिए बायो पिंक टॉलेट का निर्माण किया जाएगा।

आदर्श ग्राम सौर योजना की होगी शुरुआत

हर घर, हर खेत बिजली के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आदर्श ग्राम सौर योजना की शुरुआत की जाएगी। साथ ही इस साल 25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाने का संकल्प किया गया है।

बिजली उत्पादन के लिए बड़ा निवेश

कुसुम योजना के तहत 3 हजार मेगावाट बिजली उत्पदान के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है। 2031-32 तक की मांग के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा।

हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप लगाए जाएंगे।

पेयजल के लिए बड़ी घोषणा

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जलजीवन मिशन के तहत 5846 गांवों को पेजयल के लिए 5 हजार करोड़ से अधिक लागत से पेयजल योजना की घोषणा की है। दीया कुमारी ने बताया कि 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा।