Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: सात सीटों पर 94 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 11 खारिज, इस सीट पर सबसे ज्यादा रद्द हुए नामांकन पत्र

राजस्थान उपचुनावों में नामांकन पत्रों की स्कूटनी पूरी हो गई है। चुनाव आयोग ने 11 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है। सबसे ज़्यादा नामांकन पत्र दौसा विधानसभा सीट से रद्द हुए हैं, जहां 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए हैं।

Rajasthan By-Election: सात सीटों पर 94 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, 11 खारिज, इस सीट पर सबसे ज्यादा रद्द हुए नामांकन पत्र

राजस्थान में सीत सीटों पर होने वाले उपचुनावों में नामांकन के बाद सभी पार्टियां प्रसार-प्रचार में जुटी है। इसी बीच नामाकंन पत्र की स्कूटनी का काम भी अधिकारियों ने पूरा कर लिया है। जानकारी के अनुसार,सीत सीटों में से आयोग ने लगभग 11 पत्रों कोरद्द किया है। नामांकन पत्र में खामियां होने के कारण इन्हें रद्द किया गया है। वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नामांकन पत्र रद्द दौसा विधानसभा सीट में हुए है। यहां 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किये गये हैं। 

ये भी पढ़ें-

इन सीटों पर रद्द हुए नामांकन

निर्वाचन अधिकारी नवीज महाजन ने कहा कि स्कूटनी के अनुसार,सबसे ज्यादा नामांकन पत्र रद्द दौसा विधानसभा में हुए है। जहां खींवसर -देवली उनियारा सीट पर दो सलूंबर-चौरासी में एक तो दौसा में चार नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। वहीं, खास बात है रामगढ़ विधानसभा सीट ऐसी रही जहां से कोई भी नामांकन खारिज नहीं हुई है। बता दें सलूंबर में बीजेपी की ओर से दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था,जिसमें एक को खारिज कर दिया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के दिवंगत विधायक के बेटे अविनाश मीणा का है, इस सीट से उनकी मां शांत देवी चुनाव लड़ रही हैं। 

चुनावी मैदान में 94 प्रत्याशी

राजस्थान उपचुनाव में सभी सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच जारी है। इस बार कुल 94 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं, प्रत्याशियों ने 118 नामांकन पत्र दाखिल किये थे। जिनमें 11 रद्द कर दिये गये हैं। वहीं,जो उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस लेना चहते हैं वह 30 अक्टूबर तक ऐसा कर सकते हैं। 11 पर्चे खारिज होने के बाद अब उम्मीदवारों की संख्या 84 हो गई है। वहीं, कुछ प्रत्याशी अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं। बता दे,उपचुनाव की वोटिंग 13 नवबंर को रिजल्ट 23 नवंबर को आयेगा।