Rajasthan By-Election: रामगढ़ सीट पर बीजेपी को बड़ी राहत,बागी हुए इस नेता ने वापस लिया नामांकन, मदन राठौर बोले...
राजस्थान उपचुनावों में रामगढ़ सीट पर बीजेपी को बड़ी राहत, बागी नेता निर्मल सुरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया और पार्टी उम्मीदवार सुखवंत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया।
राजस्थान में सात सीटों पर जब से उपचुनाव का ऐलान हुआ है तबसे बीजेपी-कांग्रेस में बागी अपने तेवर दिखा रहे हैं। बीते दिनों बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्मल सुरा ने निर्दलीय नामांकन कर दिया था। जिसके बाद से टेंशन बढ़ी हुई थी हालांकि पार्टी बागी नेताओं को मनाने में कामयाब कर रही है। निर्मल सुरा ने नामांकन वापस लेते हुए बीजेपी उम्मीदावर सुखवंत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया है। बता दें, रामगढ़ सीट पर बीजेपी ने सुखवंत सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जिससे सुरा नाराज थे। उन्होंने बागी तेवर अपनाते हुए अकेले चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया गया था हालांकि वह अब पार्टी के पक्ष में खड़े हैं। उनके इस फैसले का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने स्वागत किया है।
Rajasthan By-Election: उपचुनाव से पहले छिड़ी 'डर्टी पॉलिटिक्स", डोटासरा को 'आइटम बॉय' कहने पर बवाल ! पढ़ें पूरी खबर
आखिर कौन है निर्मल सुरा ?
बता दें, निर्मल सुरा शुरू से बीजेपी में सक्रिय रहे हैं। 2022 में शिक्षक पद से वीआरएस ले लिया था और 2023 में टिकट दावेदारी की थी हालांकि आलाकमान का फैसला उनके पक्ष में नहीं किया गया। उम्मीद थी उपचुनाव में पार्टी भरोसा जता सकती है लेकिन टिकट सुखवंत सिंह को दे दिया गया,जिसके बाद उन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी,हालांकि मामला बढ़ने पर शीर्ष नेताओं ने उसने बात की। जिसके बाद नामांकन वापस लेने पर वह राजी गए। इससे इतर सुखवंत सिंह 2018 के चुनाव में वह बीजेपी प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई। 2023 के चुनावों में भी उन्होंने दावेदारी पेश की थी पर टिकट पाने में कामयाब न हो सके।
रामगढ़ सीट का सियासी समीकरण
वहीं, रामगढ़ सीट के सियासी समीकरण पर नजर डालें तो इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। हालांकि, कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने कोई खतरा मोल न लेते हुए दिवंगत विधायक जुबेर खान के छोटे बेटे आर्यन खान पर दांव लगाया है। ऐसे में इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा।