Dimple Meena Murder Case: 'इंसाफ के लिए जयपुर भी करेंगे कूच', पेरेट्स, मामा को रिहा करने के प्लान पर हुई चर्चा!
Dimple Meena Murder Case: टोडाभीम कस्बे के गाजीपुर रोड पर रविवार को बीजबड़ बालाजी मंदिर परिसर में मूक-बधिर बालिका डिंपल मीणा हत्याकांड की न्यायिक जांच करवाने की मांग को लेकर एक विशाल सर्व समाज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों से तमाम लोग आए थे।
Dimple Meena Murder Case: राजस्थान की मूक-बधिर डिंपल मीणा दुनिया में नहीं है। मासूम को निन्न दर्जे की मानसिकता के चलते अपनी जान गंवाना पड़ी थी। डिंपल मीणा केस के हाई प्रोफाइल होने के चलते तमाम नेताओं और संगठनों ने आवाज बुलंद की। लेकिन मासूम को न्याय अब तक नहीं मिल सका। रविवार को एक बार फिर से नाबालिग को न्याय दिलाने की आवाज सुनाई दी।
ये भी पढें
डिंपल मीणा के पेरेंट्स और मामा को रिहा करने की उठ रही मांग!
टोडाभीम कस्बे के गाजीपुर रोड पर रविवार को बीजबड़ बालाजी मंदिर परिसर में मूक-बधिर बालिका डिंपल मीणा हत्याकांड की न्यायिक जांच करवाने की मांग को लेकर एक विशाल सर्व समाज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों से तमाम लोग आए थे। लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी लिया। महापंचायत में मृतक बालिका के निर्दोष माता-पिता और मामा को जेल से रिहा करवाने के प्लान पर चर्चा की गई। समाज के लोगों ने इस मामले में आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
ये भी पढें
पूर्वी राजस्थान के लोगों हुए शामिल
इस महापंचायत में टोडाभीम विधायक घनश्याम महर ने कहा कि हम मिलकर इस इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो समाज के लोगों और संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ जयपुर कूच करेंगे। आपको बता दें, महापंचायत में पूर्वी राजस्थान के करौली, धौलपुर, गंगापुर सिटी, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर सहित अन्य जिलों से लोग शामिल हुए और इस मामले में इंसाफ मिलने तक सक्रिय सहयोग की अपील की। संघर्ष समिति के सदस्य जल्द ही सरकार के साथ इस मामले में तीसरे दौर की वार्ता करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान टोडाभीम और आसपास के क्षेत्र के पंच पटेल भी उपस्थित रहे थे।