Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान CM भजनलाल का मास्टर स्ट्रोक, युवाओं को दिया ये बड़ा तोहफा

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भजनलाल सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को 45 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। अब युवाओं को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग मिलने की उम्मीद है। 

राजस्थान CM भजनलाल का मास्टर स्ट्रोक, युवाओं को दिया ये बड़ा तोहफा

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जहां प्रतियोगी परिक्षाओं में पास होने उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अब विभाग स्तर पर होगा और इसे पूरा करने में ज्यादा से ज्यादा 45 दिनों का समय लगेगा। अधिकारियों को इस डेडलाइन में भर्ती से जुड़े सभी काम करने होंगे और उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग देनी होगी। बता दें,डॉक्यूमेंट वेरिफिकिशेन में इससे पहले लंबा वक्त लगता था। 

ये भी पढ़ें-

 सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

 शुक्रवार देर रात भजनलाल सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी बोर्ड परीक्षा में भी ये नियम लागू होंगे। आने वाली 4 लाख भर्तियां भी इस नियम के दायरे में आएंगी। बता दें, अभी तक सरकारी नौकरी में चयन होने के बाद भी प्रतिभागी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लंबा वक्त लगता था जिससे उन्हें ज्वाइनिंग देर में मिलती थी। हालांकि अब राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अधिकारियों को 45 दिन के अंदर हर हाल में चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग देनी होगी। 

1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी 

बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि राज्य सरकार के लिए युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है। वहीं सीएम ने साफ किया कि आगामी 5 सालों में लगभग 4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएगी। जहां इस वर्ष 1 लाख भर्तियां हो रही है। उन्होंने कहा कि जो वादे हमने जनता से किये थे उसे अब एक-एककर पूरा कर रहे हैं। उच्च स्तरीय शिक्षा में छात्रों को बेहतर बनाने के लिए उनके पाठ्यक्रम में कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रम सम्मिलित किये गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार के विजिन को स्पष्ट करते हुए कहा ॉ कि आज के युवा भविष्य संवारने के लिए देश-विदेश के उच्च संस्थानों में पढ़ने का सपना देखते हैं। इस सपने को हम साकार कर रहे हैं। हम युवाओं को स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्लीसेंस योजना के तहत छात्रों को देश-विदेश में पढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।